तो अभिनेत्री जैकलीन के साथ रिलेशनशिप में रह रहा था 200 करोड़ की ठगी का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद 200 करोड़ रुपए की ठगी और जबरन वसूली का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर अब चाहता है कि उसकी प्रेमिका अभिनेत्री जैकलीन को कोई सरकारी एजेंसी परेशान नहीं करे। इसके लिए ठग चंद्रशेखर ने जेल से ही एक पत्र जारी किया है। सुकेश का कहना है कि उसके कारोबार में जैकलीन की कोई भूमिका नहीं है। जैकलीन तो उसके साथ रिलेशनशिप में रही है। यानी जैकलीन उसकी प्रेमिका है। सुकेश नहीं चाहता कि उसकी प्रेमिका को कोई तंग करे। धनाढ्य व्यक्तियों से जबरन वसूली करने वाला चंद्रशेखर अपनी अभिनेत्री प्रेमिका को भोली भाली और निर्दोष मानता है। मुंबईया हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री जैकलीन कितनी भोली है, यह तो जांच एजेंसियां ही बताएंगी, क्योंकि सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी काली कमाई में से ही करोड़ों रुपए के उपहार जैकलीन को दिए हैं। जैकलीन भी अब स्वयं को निर्दोष बता रही हैं, लेकिन सवाल उठता है कि जैकलीन जब करोड़ों रुपए के उपहार ले रही थी, तब उन्हें चंद्रशेखर के बारे में पता नहीं चला? या फिर वे रिलेशनशिप में रहने की कीमत वसूल रही थी? जांच एजेंसियां चंद्रशेखर के ठगी के कारोबार में अभिनेत्री जैकलीन से कई बार पूछताछ कर चुकी है। एजेंसियों के अधिकारी यह बात मानने को तैयार नहीं है कि जैकलीन को चंद्रशेखर के अवैध कारोबार के बारे में जानकारी नहीं थी। मालूम हो कि सुकेश चंद्रशेखर ने लोगों को ठगने में कुख्यात ठग नटवरलाल को भी पीछे छोड़ दिया है। जबरन वसूली और ठगी से प्राप्त आय से ही सुकेश चंद्रशेखर, जैकलीन जैसी खूबसूरत महिलाओं के साथ रिलेशनशिप में रह रहा था। चंद्रशेखर को लाखों रुपए की कीमत वाली कारें और डायमंड जड़ित ज्वैलरी जैकलीन जैसे महिलाओं को उपहार देने पर कोई एतराज नहीं था। लेकिन अब यही उपहार जैकलीन के लिए मुसीबत बन गए हैं। चंद्रशेखर ने अपनी प्रेमिका को बचाने के लिए तिहाड़ जेल से जो पत्र जारी किया है, उसका जांच एजेंसियों पर कितना असर पड़ेगा, यह आने वाले दिनों में पता चलेगा। लेकिन जो महिलाएं महंगे उपहार प्राप्त कर रही हैं, उन्हें अभिनेत्री जैकलीन के प्रकरण से सबक लेना चाहिए।
S.P.MITTAL BLOGGER (02-01-2022)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511