दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अब तो कम से कम सतर्कता वाले विज्ञापन न्यूज चैनलों पर बंद होना चाहिए।
4 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं, इसलिए स्वयं घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है। केजरीवाल इन दिनों पंजाब, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आदि राज्यों में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इधर केजरीवाल दूसरे राज्यों में कोरोना काल में चुनावी रैलियां कर रहे हैं तो उधर दिल्ली में नागरिकों को कोरोना से बचने के लिए सीख दे रहे हैं। दिल्ली सरकार की ओर से केजरीवाल का एक विज्ञापन इन दिनों सभी न्यूज़ चैनलों पर दिखाया जा रहा है। इस विज्ञापन में केजरीवाल वाइट कलर कर स्वेटर पहन दिल्लीवासियों को कोरोना से बचने के उपाय बता रहे हैं। केजरीवाल का कहना है कि यदि बार बार हाथ धोएं तो कोरोना का संक्रमण नहीं होगा। अब जब केजरीवाल खुद संक्रमित हो गए हैं तो दिल्ली सरकार का यह विज्ञापन मजाक जैसा हो गया है। यानी जो केजरीवाल लोगों को कोरोना से बचने के तरीके बता रहे हैं वे खुद ही संक्रमित हो गए हैं। केजरीवाल के संक्रमित होने के बाद इस विज्ञापन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए। दिल्ली सरकार का यह विज्ञापन अब केजरीवाल का ही मजाक उड़ा रहा है। विज्ञापन में केजरीवाल भले ही संक्रमण से बचने के तरीके बता रहे हों, लेकिन स्वयं ने उन तरीकों का पालन नहीं किया। केजरीवाल ने भीड़ वाली रैलियां की तथा भीड़ में मास्क भी नहीं लगाया। रैलियों के दौरान केजरीवाल को बार बार हाथ धोते हुए भी नहीं देखा गया। यानी केजरीवाल ने अपने ही बताए तरीकों पर अमल नहीं किया। राजनीति की यही विडंबना है कि राजनेता जो कहता है, उस पर खुद अमल नहीं करता। ऐसे में सवाल उठता है कि जनता नेताओं के कथनों पर अमल कैसे करें? केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्रियों को लगता है कि जो वह कह रहे है उस पर जनता अमल कर लेगी। अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। लेकिन सीएम केजरीवाल का ज्यादा समय दूसरे राज्यों में चुनावी रैलियां करने में गुजर रहा था। अब देखना है कि केजरीवाल कितने दिनों तक दिल्ली में क्वारंटाइन रहते हैं।
S.P.MITTAL BLOGGER (04-01-2022)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511