जोधपुर गैस दुखांतिका में आर्थिक पैकेज देने का मामला सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाया। जय राजपूताना संघ से जुड़े क्षत्राणी कल्प ने एक लाख 21 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की।
जोधपुर के निकट भूंगरा गांव में एक शादी समारोह में हुए रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट में अब तक 27 जनों की मृत्यु हो चुकी है। मृतकों में दूल्हा सुरेंद्र सिंह और उसके माता पिता भी शामिल हैं। झुलसे हुए लोग अभी भी अस्पताल मौत से संघर्ष कर रहे हैं। 27 जनों की मौत से कई घर तबाह हो गए हैं। मृतकों के परिवारों को केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज दिलवाने के लिए 14 दिसंबर को राजस्थान के नागौर के सांसद और आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को लोकसभा में उठाया। बेनीवाल ने कहा कि मृतकों में अधिकांश राजपूत जाति के हैं। मृतक परिवारों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार सहायता पैकेज की घोषणा करें। बेनीवाल ने राज्य सरकार द्वारा घोषित दो दो लाख रुपए की सहायता को अपर्याप्त बताया। वहीं राजस्थान के सामाजिक संगठन जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मृतकों के परिवारों को आर्थिक पैकेज देने की मांग की है। रेटा ने कहा कि यह दुखांतिका बहुत बड़ी है और इसमें अब तक 27 जाने जा चुकी है। अनेक परिवारों को सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। रेटा ने मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। रेटा ने बताया कि संघ से जुड़े क्षत्राणी कल्प की ओर से मृतक परिवारों के लिए 1 लाख 21 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। हालांकि यह राशि बहुत कम है, लेकिन समाज की ओर से इसकी शुरुआत हो गई है। क्षत्राणी कल्प छोटी छोटी राशि एकत्रित कर समाज के जरुरत मंदों को देता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में उदारता दिखानी चाहिए। जोधपुर जिला प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला है, इसलिए भी सरकार को संवेदनशीलता दिखाना चाहिए। उन्होंने समाज के भामाशाहों से भी अपील की कि वे मृतक परिवारों की सहायता के लिए आगे आए। जोधपुर दुखांतिका के बारे में और अधिक जानकारी जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा से मोबाइल नंबर 9413933337 पर ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (15-12-2022)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511