परबतसर की लोकल पॉलिटिक्स के शिकार हुए भाजपा की केंद्रीय चुनाव सलाहकार कमेटी के सदस्य ओम प्रकाश माथुर। पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया को फिर उम्मीदवार बनाने की घोषणा पर हुआ विवाद।
राजस्थान भाजपा के लंबे समय तक प्रदेशाध्यक्ष रहे और मौजूदा समय में भाजपा की केंद्रीय चुनाव सलाहकार कमेटी के सदस्य ओम माथुर ने 27 दिसंबर को नागौर के परबतसर में एक सभा को संबोधित किया। इस सभा में माथुर ने कहा कि वे राजस्थान की नस नस से वाकिफ है। जयपुर वाले कुछ भी सूची भेजे, लेकिन मैंने यदि खूंटा गाड़ दिया तो फिर मोदी जी भी नहीं हिला सकते। हालांकि पीएम मोदी को चुनौती देने वाले इस बयान पर ओम माथुर ने अपनी सफाई दे दी है। इस सफाई में भी माथुर ने कहा कि उनके विरुद्ध कहां से प्रोपेगंडा चला, यह उन्हें पता है। इसका जवाब सही समय पर दिया जाएगा। राजस्थान में भाजपा की राजनीति को जानने वाले समझते हैं कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से ओम माथुर का छत्तीस का आंकड़ा है। वसुंधरा राजे के विरोध के चलते ही माथुर को राजस्थान से दूर कर गुजरात भेजा गया। गुजरात में मोदी के साथ माथुर का अच्छा तालमेल रहा। ओम माथुर भले ही स्वयं के विरुद्ध हुए प्रचार की बड़ी साजिश बताएं लेकिन अभी तो ओम माथुर परबतसर की लोकल पॉलिटिक्स के शिकार हुए हैं। माथुर ने अपने संबोधन में कहा कि मानसिंह किनसरिया पहले भी दो बार यहां के विधायक रहे हैं, मैं तो उन्हें अभी भी विधायक मानता हूं और आगे भी किनसरिया ही विधायक बनेंगे। यानी ओम माथुर ने किनसरिया को भाजपा का भावी उम्मीदवार भी घोषित कर दिया। अब जब भाजपा उम्मीदवार बनने के लिए प्रदेश भर में भाजपा के नेताओं में होड़ मची हुई, तब ओम माथुर जैसा ताकतवर नेता किसी पूर्व विधायक को दोबारा से उम्मीदवार बनाने की घोषणा करेगा तो लोकल पॉलिटिक्स में बवाल तो होगा ही। यह माना कि किनसरिया भी परबतसर से मजबूत दावेदार हैं, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में अमर चंद जाजड़ा जैसे युवा भाजपाई भी अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। जाजड़ा ने परबतसर में गौशाला के लिए 31 बीघा भूमि का दान कर प्रदेश भर में ख्याति प्राप्त की है। जाजड़ा और उनके समर्थक भाजपा के हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। जाजड़ा और अन्य भाजपा नेताओं की इतनी सक्रियता के बाद भी यदि ओम माथुर किसी एक नेता के नाम की घोषणा करेंगे तो हंगामा तो होगा ही। अच्छा हो कि ओम माथुर जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता संयम और लोकल पॉलिटिक्स का ध्यान रखते हुए अपने विचार रखें। यह माना कि भाजपा का टिकट मिलना ही विधायक बनने की गारंटी माना जा रहा है, लेकिन फिर भी मेरा खूंटा मोदी जी भी नहीं हिला सकते, जैसे शब्दों से बचना चाहिए। इसमें कोई दो राय नहीं कि ओम माथुर भाजपा के अच्छे रणनीतिकार हैं और उन्हें मोदी शाह की टीम का सदस्य भी माना जाता है। मानसिंह किनसरिया को परबतसर से भाजपा का उम्मीदवार बनाने वाली घोषणा का वीडियो मेरे फेसबुक पेज www.facebook.com/SPMittalblog पर देखा जा सकता है।
S.P.MITTAL BLOGGER (30-12-2022)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511