विशेष बच्चों से पूजा करवाते समय माता पिता की आंखों में आंसू आए। शुभदा संस्था में हुआ मार्मिक कार्यक्रम। राजस्थान पत्रिका की भी अनुकरणीय पहल रही।

14 फरवरी को राजस्थान पत्रिका अखबार और शुभदा स्पेशल वर्ल्ड के तत्वावधान में वैलेंटाइन डे पर हिंदू संस्कृति के अनुरूप माता पिता पूजन दिवस मनाया गया। इसमें विशेष (विमंदित) बच्चों ने अपने माता पिता को तिलक लगाया, माला पहनाई और फिर हाथ में थाली लेकर पूजा की। जब विमंदित बच्चा यह सब कर रहा था, तब माता पिता की आंखों में आंसू थे। सामान्य बच्चे को पालना कितना कठिन होता है यह सब माता पिता जानते हैं, लेकिन जो माता पिता विमंदित बच्चे को पाल रहे हैं उन्हें अनेक कठिनाई के दौर से गुजरना पड़ता है। और जब विमंदित के रूप में बच्ची हो तो उसकी पीड़ा और बढ़ जाती है। हालांकि लाखों बच्चों में दो तीन ही विमंदित होते हैं, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ने लगी है। यही वजह है कि शहरी क्षेत्रों में शुभदा स्पेशल वल्र्ड जैसे संस्थान खुल गए हैं। जो इन स्पेशल बच्चों का ख्याल रखते हैं। 14 फरवरी को हुए समारोह में अभिभावकों ने बताया कि हमारे विमंदित बच्चे का ख्याल तो हम घर पर भी कर सकते हैं, लेकिन शुभदा में हमारे बच्चों को नई तकनीक से जो सिखाया जाता है, उससे उसका दिमाग सामान्य कामकाज करने के लिए अग्रसर होता है। शुभदा के संचालक अपूर्व सेन ने बताया कि उनके संस्थान में करीब 100 विमंदित बच्चे प्रतिदिन आते हैं। एक साथ इतने बच्चों को संभालना बहुत मुश्किल कार्य होता है, लेकिन प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से इन सभी बच्चों का ख्याल रखा जाता है। चूंकि संस्था के पास अजमेर में कोटडा स्थित फ्लोरेंस अपार्टमेंट के पीछे एक बड़ा परिसर है जिसमें बने अलग अलग कक्षों में उन उपकरणों का प्रदर्शन किया जाता है, जिसमें बच्चों के दिमाग की स्फूर्ति को बढ़ाया जा सके। हमारे संस्थान में आने के बाद विमंदित बच्चे दैनिक जीवन का काम आसानी से कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे प्रताडऩा के नहीं बल्कि स्नेह के पात्र होते हैं। कई बार घरों में स्नेह का माहौल नहीं होता है। ऐसे में बच्चों को प्रशिक्षित अभिभावकों की जरुरत होती है। हम सभी बच्चों को अपना समझ कर काम करते हैं। 14 फरवरी को माता पिता पूजन दिवस इसलिए मनाया गया ताकि बच्चों और माता पिता के बीच और अच्छे संबंध हो। विमंदित बच्चों की हौसला अफजाई के लिए अजमेर के सुप्रसिद्ध मयूर स्कूल के बच्चे भी मौजूद रहे। इन स्वस्थ बच्चों ने भी विमंदित बच्चों की पीड़ा को समझा। मयूर स्कूल की ओर से शुभदा संस्था को दो कंप्यूटर सैट और सीलिंग फैन भेंट किए गए। इस मार्मिक समारोह में समाजसेवी सुनील दत्त जैन, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संजय शर्मा, सोमरत्न आर्य, आनंद अरोड़ा, डॉ. राजेंद्र गोखरू, डॉ. कमला गोखरू, प्रभु  थदानी, कुलवंत सिंह, महेंद्र जैन मित्तल आदि ने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर संस्था की सह संस्थापिका साधना सेन ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। शुभदा संस्था की गतिविधियों की ओर अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9460789744 पर अपूर्व सैन से ली जा सकती है। राजस्थान पत्रिका ने इस कार्यक्रम को सहयोग देकर अनुकरणीय कार्य किया है।

S.P.MITTAL BLOGGER (15-02-2023)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 98290715112

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...