एमडीएस यूनिवर्सिटी से जुड़े बीएड कॉलेजों की जांच होगी। कॉलेजों में जबरन वसूली को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन।
अजमेर स्थित एमडीएस यूनिवर्सिटी जुड़े करीब 200 बीएड और स्पेशल बीएड कॉलेजों में चल रही अनियमितताओं की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला ने एबीवीपी के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया है कि गठित जांच समिति जल्द ही सभी बीएड कॉलेजों का दौरा कर रिपोर्ट तैयार करेगी। एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आसूराम डूकिया के नेतृत्व में 29 अप्रैल को यूनिवर्सिटी परिसर में प्रदर्शन करने के बाद प्रतिनिधियों ने कुलपति प्रोफेसर शुक्ला के कक्ष में धरना दिया। डूकिया और उनके साथियों का कहना रहा कि विद्यार्थियों की उपस्थिति के नाम पर बीएड कॉलेज के मालिक जबरन वसूली कर रहे हैं। जबकि अनेक कॉलेजों में स्वयं की बिल्डिंग तक नहीं है। सरकार के नियमों के अनुरूप कॉलेज में न तो संसाधन है और न ही पर्याप्त संख्या में शिक्षक, लेकिन फिर भी कॉलेज प्रबंधन मोटी फीस वसूल रहा है। क्योंकि उपस्थिति का अधिकार कॉलेज प्रबंधन के पास है, इसलिए विद्यार्थियों से मोटी राशि वसूली जाती है। डूकिया ने कहा कि बीएड कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन की जाए। जिस प्रकार राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शाला दर्शन एप के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज होती है, उसी प्रकार एमडीएस यूनिवर्सिटी को भी एक ऐप बनाकर बीएड कॉलेजों के विद्यार्थियों की उपस्थिति पर निगरानी रखनी चाहिए। डूकिया और उनके साथी जब कुलपति के समक्ष विरोध जता रहे थे, तभी यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने दखल देने का प्रयास किया जिससे मामला बिगड़ गया। यहां तक कि आसूराम डूकिया को कुलपति के कक्ष में धरने पर भी बैठना पड़ा। डूकिया ने इस बात पर अफसोस जताया कि बीएड कॉलेज के मालिक जबरन वसूली कर रहे है और एमडीएस प्रशासन आंखे बंद कर बैठा है। डूकिया का कहना था कि जिन कॉलेजों में अनियमितता हो रही है, उन कॉलेजों की संबद्धता को निरस्त किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में लक्ष्य सैनी, नंद गुर्जर, योगेश गुर्जर, जसवंत परमार के साथ साथ सैकड़ों विद्यार्थी शामिल थे। डूकिया का आरोप है कि एमडीएस यूनिवर्सिटी से संबद्ध बीएड कॉलेज ही नहीं बल्कि प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में अनियमितताएं हो रही है जिनकी उच्च स्तर पर जांच होनी चाहिए। बीएड कॉलेज की अनियमितताओं की और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9636700608 पर आसू डूकिया से ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (01-05-2024)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511