राजस्थान में भाजपा का शासन है तो फिर अजमेर के मुस्लिम बाहुल्य दरगाह क्षेत्र में जलदाय विभाग के इंजीनियर की पिटाई क्यों हुई? दरगाह क्षेत्र के अनेक होटलों और गेस्ट हाउसों में पानी के अवैध कनेक्शन।
20 मई को जब अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह से जुड़े मुस्लिम बाहुल्य पन्नीग्राम चौक में होटल और गेस्ट हाउसों के अवैध जल कनेक्शन काटने के लिए जलदाय विभाग की टीम पहुंची तो होटल मक्का हाउस के मालिक और अन्य व्यक्तियों ने जलदाय विभाग के एईन कन्हैयालाल जांगिड़ की बुरी तरह पिटाई कर दी। जांगिड़ की रिपोर्ट पर पुलिस ने सैयद हसन, नजरे ख्वाजा, हुसैन चिश्ती और सफदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। राजस्थान में भाजपा का शासन है। ऐसे में सवाल उठता है कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जलदाय विभाग के इंजीनियर की पिटाई कैसे हो गई? पश्चिम बंगाल और केरल में जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो भाजपा के नेता वहां की सरकारों पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हैं। राजस्थान में तो भाजपा की सरकार होते हुए भी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में इंजीनियर पीट रहे हैं। इंजीनियर कन्हैयालाल जांगिड़ की पिटाई के मामले को राजस्थान की भाजपा सरकार की गंभीरता के साथ लेना चाहिए। जहां तक इंजीनियर जांगिड़ की कार्यवाही का सवाल है तो यह कार्यवाही अजमेर शहर के हित में थ। असल में पानी की किल्लत की वजह से अजमेर में चार पांच दिन में एक बार पेयजल की सप्लाई हो रही है। इसके विपरीत दरगाह क्षेत्र की होटलों और गेस्ट हाउस में अवैध कनेक्शनों के माध्यम से पानी लिया जा रहा है। जिस होटल मक्का हाउस पर कार्यवाही की गई उसमें भी एक इंच मोटे पांच कनेक्शन पाए गए। इनमें से तीन कनेक्शन अवैध थे। चूंकि दरगाह क्षेत्र में जायरीन ठहरते हैं, इसलिए इस क्षेत्र के होटल और गेस्ट हाउस में वर्ष भर पानी की मांग बनी रहती है। यही वजह है कि इस क्षेत्र की होटलों और गेस्ट हाउस में अवैध कनेक्शन हो रखे हैं। इंजीनियर जांगिड़ की कार्यवाही से इस क्षेत्र की पोल खुल गई है। अच्छा हो कि जलदाय विभाग पुलिस की मदद से सभी अवैध कनेक्शनों को काटे।
S.P.MITTAL BLOGGER (21-05-2024)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511