तो वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में भी इतिहास रच दिया। अजमेर उत्तर से लगातार पांचवीं बार जीत कर भी इतिहास बना चुके हैं।
राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में विधायकों ने जो सवाल लगाए उन पर 92 प्रतिशत सवालों के जवाब 3 जुलाई से दूसरा सत्र शुरू होने से पहले प्राप्त हो गए हैं। विधानसभा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब विधायकों के सवालों के जवाब इतनी तेजी से आए हैं। आमतौर पर विधायकों को यह शिकायत रहती है कि सरकार की ओर से उनके सवालों के जवाब समय पर नहीं दिए जाते। कांग्रेस के पिछले शासन में तो सरकार की ओर से जवाब नहीं मिलने के कारण सवालों को ही रद्द कर दिया गया। सरकार की ओर से जब आने का जो इतिहास बना है उसका श्रेय विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को जाता है। छह माह पहले अध्यक्ष बनने पर देवनानी ने मुख्य सचिव सहित विभागों के आला अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया था कि विधायकों के सवालों के जवाब को लेकर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सवाल चाहे सत्ता पक्ष के विधायक का हो या विपक्ष का। सभी विधायकों के सवालों के जवाब जल्द से जल्द आने चाहिए। देवनानी का कहना रहा कि विधायकों के सवाल जनहित के होते हैं इसलिए समस्याओं के समाधान में विधायकों के सवालों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। देवनानी ने विधायकों के सवालों की अहमियत को समझा इसलिए विधानसभा में इतिहास रच दिया। विधानसभा सचिवालय के अधिकारी भी गदगद है कि उन्हें इस बार ऐसा मजबूत अध्यक्ष मिला है। जिसका अफसरशाही पर दबदबा है। देवनानी की इस विधायी कार्य कुशलता की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी प्रशंसा की है। 2 जुलाई को जब सर्वदलीय बैठक में देवनानी ने 92 प्रतिशत सवालों के जवाब आने की बात कही तो सीएम शर्मा ने प्रशंसा की। सीएम ने कहा कि वह स्वयं भी चाहते हैं कि सरकार की ओर से हर सवाल का जवाब दिया जाए। उनकी सरकार विधायकों से कुछ भी छिपाना नहीं चाहती। देवनानी की कार्यकुशलता की प्रशंसा विपक्ष की ओर से भी की जा रही है। प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने भी 92 प्रतिशत सवालों के जवाब आने का स्वागत किया है।’
अजमेर उत्तर में भी इतिहास:
देवनानी ने विधानसभा के कामकाज में ही इतिहास नहीं रचा बल्कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भी जीत का इतिहास रचा है। देवनानी पहले ऐसे विधायक है जो लगातार पांच बार इस क्षेत्र से चुनाव जीते हैं। चुनाव के समय कैसी भी परिस्थिति हो, लेकिन देवनानी ने जीत हासिल की है। ऐसे विधायकों की संख्या कम ही है जो एक क्षेत्र से लगातार पांच बार विधायक बने है। अजमेर में देवनानी के साथ साथ दक्षिण क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने भी लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज कर इतिहास रचा है। हाल ही के विधानसभा चुनाव में देवनानी को अपनी पार्टी के बागी उम्मीदवारों से भी मुकाबला करना पड़ा था।
S.P.MITTAL BLOGGER (03-07-2024)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511