पद, मद और कद की बात कहकर वसुन्धरा राजे ने राजस्थान भाजपा में अभिभावक की भूमिका निभायी।

3 अगस्त को राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन राठौड के पद ग्रहण समारोह में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि पद और मद से बड़ा होता है, कद इसलिए पद पर रहने वाले नेता को कभी भी मद नहीं करना चाहिए। पद और मद तो अस्थायी चीज है, लेकिन कद हमेशा हमेशा याद रखा जाता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि राजे ने राजनीति की सच्चाई भाजपा के नेताओं को बतायी। राजे खुद 10 वर्षों तक राजस्थान की मुख्यमंत्री और कई वर्षों तक केन्द्रीय मंत्री रही। एक समय था जब राजस्थान भाजपा में राजे के इशारे के बगैर फ्ता भी नहीं हिलता था, लेकिन 3 अगस्त को जिस सकारात्मक अंदाज में राजे ने पद, मद और कद वाली बात कहीं उससे जाहिर है कि अब वह पार्टी में अभिभावक की भूमिका निभा रही है। समारोह में यह अच्छी बात रही कि नवनियुक्त अध्यक्ष राठौड़ ने राजे को भरोसा दिलाया कि आपने मुझे जो सीख दी है उसके अनुरूप अध्यक्ष की भूमिका निभाऊंगा। यानि अध्यक्ष की कुर्सी पर बेठकर मद (घमंड) नहीं करूंगा। राठौड़ ने भी बड़ी सरलता के साथ वसुन्धरा राजे को अभिभावक माना। वहीं दो टूक शब्दों में कहा कि डाक्टर सतीश पूनिया और सीपी जोशी के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भाजपा कार्यकत्ताओं ने जो संघर्ष किया उसी की वजह से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। 3 अगस्त को हुए समारोह में एक ष्खास बात यह भी रही कि वरिष्ठ नेताओं में से वसुन्धरा राजे ही उपस्थित थी। आमतौर पर देखा गया कि ऐसे समारोह में प्रदेश प्रभारी या राष्ट्रीय संगठन महामंत्री उपस्थित रहते हैं। चूंकि वसुन्धरा राजे ही सबसे वरिष्ठ नेता थी इसलिए मीडिया में राजे के बयान को ही प्रमुखता से प्रसारित और प्रकाशित किया गया है। राजे के सकारात्मक बयान से यह भी प्रदर्शित होता है कि अब राजस्थान भाजपा के कोई खींचतान नहीं है। जहां तक मुख्यमंत्री भजनलात शर्मा का सवाल है तो उनकी सज्जनता की प्रशंसा विपक्षी दल कांग्रेस के नेता भी कर रहे हैं। सीएम शर्मा भी वसुन्धरा राजे की सीख का पहले से ही अनुसरण कर रहे है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (04-08-2024)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...