डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने सही कहा है कि नमो नारायण, हरीश, मुरारी, जगमोहन, राम किशोर जैसे मीणाओं ने ही एसटी के आरक्षण की मलाई चाटी है। अब तक वंचित परिवारों को मिलना चाहिए आरक्षण।
भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एससी एसटी के सांसदों को भरोसा दिलाया हो कि आरक्षण व्यवस्था में क्रीमी लेयर के नियम को लागू नहीं किया जाएगा, लेकिन भाजपा के सांसद रहे और मौजूदा समय में राजस्थान में भाजपा की सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का मानना है कि आरक्षण व्यवस्था से मलाई खाने वालों को अब बाहर कर देना चाहिए। राजस्थान की राजनीति में दखल रखने वाले किरोड़ी लाल मीणा का मानना है कि अब तक जिन परिवारों को एक बार भी आरक्षण का लाभ नहीं मिला है उन्हें पहले लाभ दिया जाना चाहिए। मीणा ने इस बात पर अफसोस जताया कि राजस्थान में एसटी के आरक्षण का लाभ कुछ परिवार ही उठा रहे है। जबकि हजारों आदिवासी आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में पत्थर तोड़ने का काम कर रहे है। आज सुप्रीम कोर्ट के क्रीमी लेयर वाले सुझाव का वही लोग विरोध कर रहे है जो आरक्षण की मलाई खा रहे है। किरोड़ी लाल का कहना रहा कि अब वंचित परिवारों को आगे आकर अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए। जो परिवार आरक्षण का लाभ लेकर बार बार सरकारी नौकरियां प्राप्त कर रहा है, उन्हें पीछे धकेल देना चाहिए। मीणा ने कहा कि नमो नारायण मीणा (रिटायर डीजी और टोंक से दो बार सांसद), हरीश मीणा (रिटायर डीजी और दूसरी बार सांसद), मुरारीलाल मीणा (दौसा के सांसद), जगमोहन मीणा (रिटायर आईएएस) जैसे प्रभावशाली व्यक्तियों ने ही एसटी के आरक्षण की मलाई खाई है और अब क्रीमीलेयर का विरोध भी ऐसे ही लोग कर रहे है। इसमें कोई दो राय नहीं कि किरोड़ी लाल मीणा समुदाय का होने के बाद भी अपने समाज के उन लोगों का नाम सार्वजनिक किया है, जिन्होंने आरक्षण का सबसे ज्यादा फायदा उठाया है। मीणा ने जिस स्पष्टता से वंचित परिवार खुलकर कर रहा है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में किरोड़ी लाल मीणा वंचित परिवारों के सबसे बड़े नेता बन जाए।
S.P.MITTAL BLOGGER (11-08-2024)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511