पुष्कर गौ आदि पशु शाला की 12 सौ बीघा भूमि पर अनेक प्रोजेक्ट बन सकते हैं। अजमेर के चारों तरफ रिंग रोड के लिए भी 14 सौ करोड रुपए केंद्र सरकार से आएंगे। कोटड़ा, पंचशील, नाका मदार, रामगंज आदि को उपनगर की तरह विकसित किया जाए। बीके कौल के बाद वासुदेव देवनानी बने है अजमेर के विकास पुरुष-डीबी चौधरी।
राजस्थान सरकार के आगामी बजट में अजमेर से जुड़ी योजनाओं को शामिल करवाने के उद्देश्य से 29 दिसंबर को सर्किट हाउस में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने एक बैठक बुलाई। इस बैठक में दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक डीबी चौधरी, अजमेर फोरम के संस्था और दैनिक भास्कर के संपादक रहे रमेश अग्रवाल, राजस्थान पत्रिका के स्थानीय संपादक सीपी जोशी के साथ साथ मुझे भी भाग लेने का अवसर मिला। जिला कलेक्टर लोकबंधु की उपस्थिति ने इस बैठक की गंभीरता को और बढ़ा दिया। देवनानी अजमेर शहर के विधायक भी हैं, इसलिए वे चाहते हैं कि बजट से पहले अजमेर की योजनाओं पर विमर्श हो ताकि फरवरी में प्रस्तुत होने वाले सरकार के बजट में योजनाओं को शामिल किया जा सके। आपसी विमर्श में यह बात सामने आई कि लोहा गल में पुष्कर गौ आदि पशुशाला की 12 सौ बीघा भूमि को रिक्त है उसे जन उपयोग में लाया जा सकता है। गौशाला की प्रबंध समिति के प्रधान डीबी चौधरी ने कहा कि प्रशासन को आवश्यकता होने पर जमीन का कुछ भाग समर्पित किया जा सकता है। देवनानी और कलेक्टर ने इस प्रस्ताव पर संतोष जताते हुए कहा कि जनपयोगी कार्यों के गौशाला की भूमि का आ सकती है। रमेश अग्रवाल ने कहा कि इस भूमि पर एक बड़ा स्टेडियम बनाया जा सकता है। पटेल मैदान को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तब्दील करने के बाद अजमेर में अब कोई ऐसा स्थान नहीं बचा है, जहां बड़े धार्मिक और सामाजिक कार्य हो सके। अग्रवाल ने सुझाव दिया कि कोटड़ा, पंचशील, नाका मदार, रामगंज आदि क्षेत्रों को उपनगर में विकसित किया जाए ताकि यहां के लोगों को मुख्य शहर में न आना पड़े। डीबी चौधरी का कहना रहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह से जुड़े नागफनी पहाड़ी क्षेत्र पर हवाई पट्टी का निर्माण किया जाए ताकि आवश्यकता होने पर हेलीकॉप्टर उतर सके। चौधरी ने कहा कि आनासागर में आने वाले नालों के पानी को चैनल बनाकर फिल्टर प्लांट तक ले जाया जाए, ताकि गंदा पानी आनासागर में न आए। चौधरी ने ट्रीटमेंट प्लांट को पूरी क्षमता के साथ चलाने की बात भी कही। चौधरी के सुझाव पर ही देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और कलेक्टर लोकबंधु से जयपुर रोड स्थित दीपक नगर योजना को डीनोटिफिकेशन करने के निर्देश दिए। चौधरी ने कहा कि यदि डीनोटिफिकेशन होता है तो प्राधिकरण के हजारों करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी। वैसे भी प्राधिकरण ने अपनी इस योजना को रद्द कर दिया है। बैठक में एचएमटी की 250 बीघा भूमि को जन उपयोग में लाने पर भी विचार हुआ। चूंकि अब एचएमटी ने बड़े स्तर पर काम नहीं होता इसलिए यह भूमि बेकार पड़ी है। बैठक में मेयो शिक्षण संस्थान से भूमि लेकर श्रीनगर रोड से 9 नंबर पेट्रोल पंप वाले लिंक रोड को चौड़ा करने पर भी विमर्श हुआ। इस लिंक रोड पर यातायात का बहुत दबाव रहता है। बैठक में मेरा सुझाव रहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए हाईटेक लाइब्रेरी का निर्माण किया जाए। इसके साथ ही पुष्कर घाटी के पहाड़ों को काटकर मार्ग को चौड़ा किया जाए। चूंकि पुष्कर डेस्टिेशन मैरिज का हव बन गया हे, इसलिए घाटी पर चौबीस घंटे ट्रैफिक रहता है। देवनानी ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि घाटी को चौड़ा करने की योजना बनाई जाए। मेरा यह भी कहना रहा कि जयपुर रोड से अजमेर शहर में प्रवेश के लिए एंट्री को सुगम और आकर्षक बनाया जाए। इसके लिए अशोक उद्यान की जमीन को लेकर मुख्य मार्ग को चौड़ा किया जाए और एंट्री पर आकर्षक साइन बोर्ड लगाया जाए। राजस्थान पत्रिका के संपादक सीपी जोशी ने कहा कि शहर भर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाए ताकि यातायात सुगम हो सके। बाजारों में दुकानों के आगे अतिक्रमण होने से सड़के छोटी हो गई है।
रिंग रोड के लिए 14 सौ करोड़ रुपए:
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि अजमेर के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत है। शहर के चारों तरफ रिंग रोड बनाने के लिए 14 सौ करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है। उनका प्रयास है कि यह राशि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से प्राप्त की जाए, इसके लिए मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता भी हो गई है। देवनानी ने कहा कि एमडीएस यूनिवर्सिटी परिसर में जल्द ही आयुर्वेद यूनिवर्सिटी शुरू को जाएगी। यूनिवर्सिटी के कुलपति की नियुक्ति पर तेजी से काम हो रहा है। आईटी पार्क का निर्माण भी हो रहा है और उन्हें उम्मीद है कि बड़ी कंपनियां इस पार्क में अपने यूनिट स्थापित करेंगी। कई बड़ी कंपनियों से उनकी बात हो चुकी है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जिस साइंस पार्क को निरस्त कर दिया था, उस साइंस पार्क को पुनर्जीवित भी किया गया है। देवनानी ने बताया कि पाल बीसला तालाब को पुनर्जीवित करने के और वैकल्पिक मार्ग तैयार करने पर भी काम हो रहा है। इसी प्रकार रोडवेज बस स्टैंड के लिए निकट की भूमि लेकर विस्तार किया जा रहा है। कोई चालीस करोड़ रुपए की यह योजना बीओटी के तहत तैयार हो रही है। निकट के रोडवेज डिपो की भूमि लेकर आधुनिक तरीके से बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने माना कि बिगडी वितरण व्यवस्था की वजह से अजमेर के कुछ क्षेत्रों में पेयजल की समस्या थी, लेकिन अब धीरे धीरे सुधार हो रहा है। अजमेर उत्तर क्षेत्र के 146 जोन में से 143 जोन में अब 48 घंटे में पेयजल की सप्लाई हो रही है। लीकेज को रोककर सात एमएलडी अतिरिक्त पानी की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार 3 एमएलडी पानी फॉयसागर से लिया जा रहा है। इतना ही नहीं बीसलपुर बांध पर इंटेक वेल का निर्माण कर 7 टीएमसी पानी लेने का प्रबंध किया जा रहा है। साथ ही कोटड़ा, लोहागल, पृथ्वीराज नगर में रिजर्व वेल बनाए गए। आने वाले समय में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। देवनानी ने बताया कि आगरा गेट पर एलिवेटेड रोड के नीचे डाक और दूरसंचार विभाग की भूमि लेकर मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। मौजूदा समय में सोनी जी की नसियां के निकट जो जाम की स्थिति रहती है उससे भी निजात दिलाई जाएगी। कचहरी रोड पर सड़क का निर्माण जल्द हो सके, इसके लिए लगातार प्रयास हो रहे है। देवनानी ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि पर्यटन की दृष्टि से अजमेर शहर के फॉयसागर, अजयपाल, हैप्पी वैली आदि स्थलों को विकसित किया जाए।
कौल के बाद विकास पुरुष:
बैठक में सिटीजन कौंसिल के प्रमुख और दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक डीबी चौधरी ने कहा कि वह पिछले साठ वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय है। उन्होंने महसूस किया है कि बालकृष्ण कौल के बाद वासुदेव देवनानी अजमेर में विकास पुरुष के रूप में सामने आए हैं। कौल के समय मेडिकल कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज, पेयजल के लिए बनास योजना का लाभ मिला, वहीं अब देवनानी के विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए अजमेर को आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, आईटी पार्क जैसे संस्थान मिल रहे हैं। चौधरी ने कहा कि देवनानी अजमेर के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं। एक जागरूक जनप्रतिनिधि होने के कारण देवनानी छोटी छोटी समस्याओं का निदान कराते हैं। सबसे खास बात यह है कि देवनानी सरलता के साथ आम नागरिक से मुलाकात करते हैं। राजनीति में देवनानी जैसे नेता कम ही देखने को मिलते हेँ। चूंकि देवनानी मौजूदा समय में विधानसभा के अध्यक्ष है, इसलिए सरकार पर दबाव डालकर हर समस्या का समाधान करवा सकते हैं।
S.P.MITTAL BLOGGER (30-12-2024)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511