अब पूर्व मंत्री खाचरियावास के बेटे कृष्णवर्धन सिंह पर जयपुर पुलिस की छवि खराब करने का आरोप लगा। विवादित यू-ट्यूबर एल्विस यादव के साथ वीडियो। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
हरियाणा के विवादित यूट्यूटर एल्विस यादव के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के पुत्र कृष्ण वर्धन सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जयपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस वीडियो में कृष्णवर्धन सिंह कार चला रहा है और एल्विस यादव दावा कर रहा है कि जयपुर में उसे 13 पुलिस थानों की एस्कॉर्ट मिली हुई है। वीडियो में पुलिस की एक जीप को साथ चलते हुए भी दिखाया गया है। जयपुर पुलिस के कमिश्नर बीजू जॉर्ज और एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने कहा कि यह वीडियो पुलिस की छवि खराब करने वाला है। उन्होंने जांच कर पता लगाया है कि जयपुर में एल्विश यादव को किसी भी प्रकार से सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई गई है। पुलिस अब यह पता कर रही है कि यह वीडियो कब बनाया गया। पुलिस ने कृष्णवर्धन सिंह के कार चलाने की पुष्टि की है। पुलिस के लिए गंभीर बात यह है कि यह वीडियो खुद एल्विश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब 10 फरवरी को ही पूर्व मंत्री खाचरियावास ने एक्स अकाउंट पर एल्विस यादव के साथ फोटो पोस्ट किया। इस फोटो से जाहिर है कि खाचरियावास के परिवार के साथ एल्विस यादव के दोस्ताना संबंध है। बीजू जॉर्ज और कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने स्पष्ट कहा है कि जयपुर पुलिस की छवि खराब करने का कोई भी कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुकदमा दर्ज होने के बाद खाचरियावास के परिवार में खलबली मच गई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि यूट्यूबर एल्विस यादव हमेशा विवादों में रहे है। हरियाणा में भी एल्विश यादव के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है, इनमें नशीली दवाओं के उपयोग का भी आरोप है। खुद एल्विश ने भी ऐसे वीडियो पोस्ट किए है जिनमें वह लड़कियों के साथ अश्लील डांस कर रहे है। आरोप है कि एल्विस पार्टियों में नशीली दवाओं का सेवन युवाओं को करवाते हैं।S.P.MITTAL BLOGGER (12-02-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511