पुष्कर के चित्रकूट धाम में 11 फीट ऊंचे शिवलिंग (हनुमान जी विराजित) पर श्रद्धालु शिवरात्रि पर दुग्धाभिषेक कर सकेंगे। यज्ञ वाली चमत्कारिक भस्म से होगी सायं 6 बजे भस्म आरती। सिंधी भाषा के दैनिक हिंदू के संपादक हरीश वरीयानी का निधन:

तीर्थ नगरी पुष्कर के निकट बांसेली में बने श्री चित्रकूट धाम में इस बार भी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर धार्मिक अनुष्ठान होगें। धाम के उपासक और संत पाठक जी महाराज ने बताया कि धाम में 11 फीट ऊंचा शिवलिंग स्थापित है। इस शिवलिंग वर हनुमानजी विराजित है। इस शिवलिंग पर ही शिवरात्रि पर श्रद्धालु अभिषेक कर सकेंगें। शिवलिंग के शिखर तक पहुंचने के लिए सीढ़ी बनाई गई है। श्रद्धालुओं को धाम की ओर से ही दूध निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। चित्रकूट धाम में प्रवेश भी निशुल्क है। श्रद्धालु प्रातः 7 बजे से सायं 4 बजे तक दुग्धाभिषेक कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे शिवलिंग पर भस्म आरती होगी। यह आरती पिछले 9 वर्ष से नियमित की जा रही है। वे विहले 40 वर्षों से प्रतिदिन यज्ञ कर रहे है। हवन सामग्री से बनने वाली भस्म से ही आरती की जाती है। यानी आरती में काम आने वाली भस्म में वेद मंत्रों का स्वर भी शामिल होता है। इस भस्म को दूध में भिगोकर सुखाया जाता है। पाठक जी महाराज इस भस्म को चमत्कारिक भस्म मानते है। उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु दुग्धाभिषेक के बाद भस्म आरती में शामिल होता है, उसे पुण्य की प्राप्ति होती है। पिछले अनेक वर्षों से अस्वस्थ श्रद्धालु भी भस्म आरती में आकर स्वस्थ हो रहे है। उन्होंने कहा कि भस्म आरती करने से पहले वह धार्मिक अनुष्ठान करते है। महाशिवरात्रि पर होने वाले धार्मिक आयोजन की और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9772255376 पर पाठक जी महाराज से ली जा सकती है।

वरीयानी का निधन:
अजमेर के साथ साथ अहमदाबाद और जयपुर से प्रकाशित सिंधी भाषा के दैनिक अखबार हिंदू के प्रधान संपादक हरीश वरीयानी (75) का 16 फरवरी को निधन हो गया। 17 फरवरी को अजमेर के आंतेड़ स्थित श्मशान स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। वरीयानी के परिवार ने 1975 में अजमेर से सिंधी दैनिक हिंदू की शुरुआत की थी। इसके बाद अहमदाबाद और जयपुर के संस्कार भी निकाले गए। अजमेर में सिंधी भाषा के जानकारों को सिंधी भाषा का अखबार उपलब्ध करवाने में वरीयानी के परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। माना जाता है कि देश के जिन शहरों में सिंधी समुदाय के लोगों की संख्या ज्यादा है उनमें अजमेर भी शामिल हैं। अजमेर में सिंधी समुदाय को एकजुट करने में भी वरीयानी परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हरीश वरीयानी के निधन पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गहरा शोक प्रकट किया है। देवनानी ने कहा कि सिंधी भाषा को मजबूत देने में हरीश वरीयानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरीयानी के निधन को देवनानी ने व्यक्तिगत क्षति बताई। हरीश वरीयानी के निधन पर उनके पुत्र कमल वरीयानी को मोबाइल नंबर पर 9982000222 पर संवेदना प्रकट की जा सकती है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (17-02-2025)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...