राजस्थान विधानसभा की वार्षिक डायरी इस बार भी सनातनी कैलेंडर के अनुरूप प्रकाशित। अध्यक्ष देवनानी की पहल। अहिल्याबाई होल्कर, अरविंद घोष, महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों के विचार आज भी प्रासंगिक।
लगातार दूसरा वर्ष है, जब राजस्थान विधानसभा की वार्षिक डायरी सनातन धर्म के अनुरूप विक्रम संवत प्रतिपदा पर प्रकाशित की गई है। इस बार भारतीय पंचांग के अनुसार नववर्ष की शुरुआत चैत्र शुक्ल एक यानी 30 मार्च से हुई है। विधानसभा की वार्षिक डायरी का पहला पन्ना चैत्र शुक्ल एक, विक्रम संवत 2082 है। भले ही इसी पृष्ठ पर अंग्रेजी तारीख 30 मार्च 2025 भी अंकित हो, लेकिन भारतीय पंचांग की तिथि को प्राथमिकता दी गई है। डायरी के अंतिम पृष्ठ पर फाल्गुन शक चैत्र कृष्ण की 30 तारीख अंकित है। इसी पृष्ठ पर अंग्रेजी तारीख 19 मार्च 2026 का भी उल्लेख किया गया है। मालूम हो कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने भी निर्णय लिया है कि अब राजस्थान का स्थापना दिवस भारतीय पंचांग के अनुरूप चैत्र प्रतिपदा को ही मनाया जाएगा। अब तक प्रतिवर्ष अंग्रेजी तारीख 30 मार्च को स्थापना दिवस मनाया जाता था। यह संयोग रहा कि इस बार 30 मार्च को ही चैत्र शुक्ल की पहली तारीख रही इसलिए राजस्ािान दिवस भारतीय पंचांग के अनुरूप ही मनाया गया। राज्य सरकार ने भले ही स्थापना दिवस इस वर्ष सनातनी कैलेंडर के अनुरूप बनाने का निर्णय लिया हो, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गत वर्ष ही वार्षिक डायरी सनातनी कैलेंडर के अनुरूप ही प्रकाशित कर दी थी। देवनानी ने विधानसभा की वार्षिक डायरी को तो सनातनी पंचांग के अनुरूप बनाया ही है, साथ ही डायरी में महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई गई है। प्रदेश के सभी विधायकों के बारे में विस्तृत जानकारी भी है। इसी प्रकार राजस्थान के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। प्रशासनिक ढांचे का भी विस्तृत विवरण दिया गया है। डायरी में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, प्रतिपक्ष के नेता के रंगीन फोटो के साथ साथ विधानसभा के विशिष्ट सचिव भारत भूषण शर्मा (उच्च न्यायिक अधिकारी) का फोटो भी प्रकाशित किया गया है। डायरी में राजस्थान की भौगोलिक स्थिति भी बताई गई है। डायरी की विशेष बात यह है कि एक माह के पन्नों के बाद किसी महापुरुष की फोटो और उनके विचार लिखे गए हैं। तीन सौ वर्ष पूर्व के विचार आज भी प्रासंगिक है। महापुरुषों के फोटो के पृष्ठों का समायोजन उनकी जन्म तिथियों के अनुरूप किया गया है। चूंकि संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती 14 अप्रैल की है इसलिए अप्रैल माह के पृष्ठों के साथ अंबेडकर का विचार संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, यह एक मार्गदर्शक है जो समाज को दिशा देता है, लिखा गया है। डायरी में महाराणा प्रताप की जन्मतिथि 9 मई 1540 बताई गई है। इस हिसाब से मई माह के पृष्ठों पर महाराणा प्रताप के विचार लिखे हैं। वीर वही है जिसमें मृत्यु का भय नहीं एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने का भाव हो। मई माह में ही भगवान महावीर के फोटो के साथ संदेश में लिखा है, स्वयं पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जन्म तिथि 15 अक्टूबर 1931 मानते हुए उनके विचार लिखे है-लक्ष्य कितना भी बड़ा हो दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से प्राप्त किया जा सकता है। 23 जनवरी 1897 जन्म तिथि मानते हुए क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस के विचार में लिखा है, संघर्ष में मुझे मनुष्य बनाया और इसी से मुझ में आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले नहीं था। 5 सितंबर 1888 की जन्म तिथि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मानते हुए लिखा शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए। जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध लड़ सके। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म तिथि 31 अक्टूबर 1857 मानते हुए उनके विचार लिखे, हम सिर्फ भारतीय है, हमें ऊंच नीच, अमीर गरीब जाति पात के भेदभाव को समाप्त करना होगा। 21 नवंबर 1872 को जन्मे स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहट के विचार के रूप में लिखा, शक्ति सामर्थ्य और स्वाभीमान ही वीर की पहचान है। 15 अगस्त 1872 को जन्मे अरविंद ओस के विचार लिखे, एक व्यक्ति का कर्तव्य केवल अपने लिए ही नहीं होता, बल्कि समस्त मानवता के लिए होता है। 12 जनवरी 1863 को जन्मे स्वामी विवेकानंद के विचार लिखे, अनुभव ही आपका सर्वोच्चम शिक्षक है, जब तक जीवन है सीखते रहो। डायरी में 31 मई 1725 को अहिल्याबाई होल्कर का जन्म माना गया। उनके विचार लिखे भारत की नारी शक्ति को अब जाग्रत होना चाहिए, क्योंकि नारी अबला नहीं अपितु शक्ति का प्रतीक है। 27 सितंबर 1907 को जन्म क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के विचार लिखे आपका जीवन तभी सफल हो सकता है जब आपका निश्चित लक्ष्य हो, और आप उसके लिए पूरी तरह समर्पित हो।
S.P.MITTAL BLOGGER (08-04-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511