कथित शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान झूठा साबित हुआ। मोदी सरकार ने पाकिस्तान जाने वाला चिनाब नदी का पानी रोका। सियालकोट में पानी की किल्लत।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने घोषणा की कि सिंधु नदी से निकलने वाले पानी को पाकिस्तान जाने से रोका जाएगा। मोदी सरकार के इस फैसले का बद्रिकापीठ के कथित शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानदं ने मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि सिंधु और उससे जुड़ी नदियों के पानी को भारत में ही रोकने के लिए मोदी सरकार को कम से कम 20 वर्ष लगेंगे, क्योंकि नदी के पानी को रोकने के लिए भारत में अभी कोई व्यवस्था नहीं है। कथित शंकराचार्य ने यह भी कहा कि मोदी सरकार देश की जनता को बेवकूफ बना रही है, लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के बगलियार बांध पर चिनाब नदी का पानी रोककर कथित शंकराचार्य का बयान झूठा साबित कर दिया है। बांध में पानी रोकने से पाकिस्तान के सियालकोट में चिनाब नदी का जलस्तर छह फीट कम हो गया है। पाकिस्तानियों का मानना है कि नदी में पानी की आवक कम होने से सिंचाई पर असर पड़ेगा। भारत में अब किशन गंगा बांध पर झेलम नदी के पानी को पाकिस्तान जाने से रोकने की योजना बना ली है। जाहिर है कि अविमुक्तेश्वरानंद जैसे लोगों को तथ्यों की जानकारी नहीं होती और बेवजह देश विरोधी बयान देते हैं। पहलगाम में 26 हिंदुओं की हत्या के बाद जब एकजुटता दिखाने की जरूरत है, तब कथित शंकराचार्य गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। अविमुक्तेश्वरानंद के बयान से यह भी जाहिर होता है कि उन्हें हिंदुओं की हत्या का कोई दर्द नहीं है। मालूम हो कि अभिमुक्तेश्वानंद ने फर्जी तरीके से शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद का स्थान लिया है। स्वामी स्वरूपानंद के अंतिम संस्कार से पहले ही अविमुक्तेश्वरानंद ने स्वयं को बद्रिकापीठ का शंकराचार्य घोषित कर दिया। अविमुक्तेश्वरानंद के शंकराचार्य बनने का मामला अदालत में विचाराधीन है। अदालत को बताया गया है कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने अपने जीवन काल में किसी भी शिष्य को उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया था। ऐसा प्रतीत होता है कि जिस फर्जीवाड़े से अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य के पद पर बैठ गए, उसी मानसिकता से हिंदुओं के विरोध में बयान जारी कर रहे हैं।
S.P.MITTAL BLOGGER (05-05-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511