गणपति के पंडाल के माध्यम से मिल रही है महापुरुषों के बारे में जानकारी। अजमेर के कायस्थ मोहल्ले में गणेश उत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़।
इसे भगवान गणेश जी की कृपा ही कहा जाएगा कि मुझे 31 अगस्त को अजमेर स्थित कायस्थ मोहल्ला के गुलाब प्रांगण में सजे लंबोदर राजा के दरबार में आरती करने का अवसर मिला। इस अवसर पर नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन, बीके कौल नगर स्थित बीर बाल हनुमान मंदिर के उपासक भूपेश सांखला आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम से जुड़े कमल पंवार ने बताया कि लंबोदर राजा समिति राजस्थान की एकमात्र संस्था है जो रजिस्टर्ड है। इस संस्था के माध्यम से ही गत 19 वर्षों से इस स्थल पर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। इस बार भी 27 अगस्त से शुरू हुआ उत्सव 6 सितंबर तक चलेगा। 6 सितंबर को दोपहर को शोभायात्रा निकाल कर प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस बार लंबोदर राजा का दरबार शिवाजी महाराज के किले के अनुरूप तैयार किया गया है। दरबार में रानी अहिल्याबाई, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, वीर शिवाजी, रानी लक्ष्मीबाई जैसे महापुरुषों की तस्वीरें भी लगाई गई है ताकि युवा पीढ़ी को देश के महापुरुषों के बारे में जानकारी दी जा सके। तीन सौ वर्ष पहले जब प्रतिकूल हालातों में रानी अहिल्या बाई ने देश के धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार किया तब यह कार्य चुनौतीपूर्ण था। इतिहास गवाह है कि महाराणा प्रताप ने किस प्रकार अपनी मातृभूमि की रक्षा की। लंबोदर राजा का उत्सव मनाने के पीछे युवा पीढ़ी को महापुरुषों के जीवन से अवगत कराना भी है। उन्होंने बताया कि इस उत्सव को मनाने में समिति के अध्यक्ष उत्तम पंवार, प्रकाश ओझा, कमल वर्मा, टीकम सोनगरा सहित 45 सदस्यों का सक्रिय योगदान रहता है। इस धार्मिक आयोजन के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9358805477 पर ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (02-09-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511