बीसलपुर बांध से प्रति सेकंड 1 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी की निकासी। 43 दिनों में जितनी निकासी हुई उससे से दो वर्ष तक जयपुर, जयपुर और टोंक सप्लाई हो सकती थी। पानी की निकासी का विहंगम वीडियो।
अजमेर, जयपुर और टोंक जिले के करीब एक करोड़ लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध से 6 सितंबर को प्रति सेकंड 1 लाख 20 हजार क्यूसेक की रफ्तार से पानी की निकासी की गई। इसके लिए बांध के 8 चैनल गेट खोले गए हैं। चार गेट दो मीटर तथा चार गेट तीन मीटर ऊंचे कर पानी की निकासी हो रही है। चूंकि बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है और त्रिवेणी पर साढ़े चार मीटर ऊंची चादर चल रही है, इसलिए बांध के 8 गेट खोले गए हैं। बांध पर कुल 18 गेट हैं। बांध के पानी पर निगरानी रखने वाले जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि इस वर्ष बीसलपुर बांध गत 24 जुलाई को ही ओवरफ्लो हो गया था, तभी से बांध से पानी की निकासी हो रही है। पिछले 43 दिनों से बांध में पानी की आवक बनी हुई है। चूंकि इस बार ईसरदा बांध में भी पानी एकत्रित किया जा रहा है, इसलिए बीसलपुर बांध के पानी पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ईसरदा और बीसलपुर बांध के बीच 90 किलोमीटर की दूरी है। दोनों बांध बनास नदी पर बने हुए हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार पिछले 43 दिनों में जितना पानी बीसलपुर से निकाला गया है, उससे अगले दो वर्ष तक जयपुर, अजमेर और टोंक जिले में पेयजल की सप्लाई की जा सकती थी। इन तीनों जिलों में प्रतिदिन एक हजार एमएलडी पानी की सप्लाई होती है। चूंकि इस समय बांध के 8 गेट खोल कर पानी की निकासी हो रही है, इसलिए बांध का विहंगम दृश्य देखने को मिल रहा है। पानी निकासी के विहंगम दृश्य का वीडियो मेरे फेसबुक पेज www.facebook.com/SPMittalblog पर देखा जा सकता है।
S.P.MITTAL BLOGGER (06-09-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511