स्कूली बच्चों की नोटबुक (कॉपी) जीएसटी से मुक्त, लेकिन नोटबुक के कागज पर जीएसटी 12 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत की। केंद्र सरकार बताए कि बच्चों की पुस्तक और कॉपी कैसे सस्ती होगी।
मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल ने स्कूली शिक्षा से जुड़ी सामग्री को जीएसटी से मुक्त कर दिया है। इस सामग्री में स्कूली बच्चों के काम आने वाली नोट बुक (कॉपी) भी शामिल हैं। पहले नोटबुक पर 12 प्रतिशत जीएसटी थी, लेकिन अब सरकार ने नोटबुक को पूरी तरह कर मुक्त कर दिया है, लेकिन सच्चाई इसके उलट है। राजस्थान के कागज कारोबारी और नोटबुक निर्माता गिरधारी मंगल ने बताया कि सरकार ने भले ही नोटबुक को कर मुक्त कर दिया हो, लेकिन जिस कागज से नोटबुक बनती है, उस पर जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दी हे। सरकार के इस निर्णय से स्कूली बच्चों को नोटबुक 6 प्रतिशत महंगी मिलेगी। पहले जब कागज पर 12 प्रतिशत जीएसटी था, तब कागज के कारोबारी टैक्स क्रेडिट ले लेते थे, लेकिन अब नोटबुक कर मुक्त हो जाने से कागज पर इनपुट भी नहीं लिया जा सकेगा। ऐसे में कॉपी निर्माता लागत मूल्य में वृद्धि करेंगे, जिसका असर नोटबुक का उपयोग करने वाले बच्चों पर पड़ेगा। मंगल ने कहा कि कागज पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का असर स्कूली बच्चों की पाठ्य पुस्तकों की कीमत पर भी पड़ेगा। बच्चों को अब पहले के मुकाबले में अब पाठ्य पुस्तक महंगी मिलेगी। मंगल ने कहा कि यदि सरकार को स्कूली बच्चों को पुस्तकें और नोटबुक सस्ती उपलब्ध करवानी है तो कागज को जीएसटी मुक्त करना होगा। नोटबुक को कर मुक्त और कागज पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने के मामले में देश के जाने माने चार्टेड अकाउंटेंट सुनील गोयल का कहना है कि केंद्र सरकार के वित्त विभाग में बैठे अधिकारियों को जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है। इसलिए नोट बुक को कर मुक्त और कागज पर 18 प्रतिशत का टैक्स लगाने जैसे निर्णय होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, क्योंकि अभी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस पूरे प्रकरण में मोबाइल नंबर 9829072977 पर गिरधारी मंगल तथा 9414063537 पर सीए सुनील गोयल से और अधिक जानकारी ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (06-09-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511