हर रोग का निदान है कांसा थाली, फुट मसाज थेरेपी-अनिता भदेल। अजमेर के वरुण सागर रोड पर श्री राजस्थान नमकीन एंड स्वीट व होटल का शुभारंभ। राष्ट्र सेविका समिति की ओर से शोभायात्रा।
अजमेर शहर की भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा है कि शरीर के हर रोग का इलाज कांसा थाली फुट मसाज थैरेपी से किया जा सकता है। 11 अक्टूबर को अजमेर के सुभाष नगर की अशोक विहार कॉलोनी में नर्मदा हेल्थ सेंटर का शुभारंभ करते हुए भदेल ने कांसा थाली फुट मसाज थेरेपी का अनुभव भी किया। भदेल ने कांसा थाली मशीन पर अपने दोनों पैर रखे और कोई दस मिनट तक मसाज करवाई। सेंटर के प्रभारी जीवेंद्र कुमार ने बताया कि शरीर की सभी नसे पैर के तलवों में होती है। यानी तलवों से ही नसें शरीर में जाती है। जब कांसा थाली के पाइंटों से तलवों की मसाज होती है तो इसका असर शरीर की सभी नसों पर पड़ता है। यही वजह है कि वात (वायु), पित्त (अग्नि) और कफ (जल) के दोषों को दूर किया जाता है। श्रीमती भदेल ने कहा कि जब वे चुनाव में भगा दौड़ करती है तब सुबह शाम इसी थेरेपी का उपयोग करती है। उन्होंने कहा कि लोग इलाज के लिए एलोपैथी पर लाखों रुपया खर्च करते हैं, लेकिन यदि इस थेरेपी का प्रतिदिन उपयोग किया जाए, तो शरीर में कोई रोग नहीं होगा। डायबिटीज, हार्ट, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकेगा। जीवेंद्र कुमार ने बताया कि उनके सेंटर पर मामूली शुल्क देकर यह थेरेपी की जा सकती है। साथ ही रियायती दर पर थेरेपी की मशीन भी उपलब्ध है। यह थेरेपी भारत में वैदिक काल से चली आ रही है। ऐसी थेरेपी के माध्यम से हमारे ऋषि-मुनियों ने सौ वर्ष से भी अधिक का जीवन जीया है। इस सेंटर के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9530210115 पर जीवेंद्र कुमार से ली जा सकती है। 11 अक्टूबर को सेंटर के शुभारंभ पर विधायक भदेल के साथ संजय शर्मा, पवनेश कुमार, उमाशंकर शर्मा, रविंद्र जादौन, दिलावर चौहान, एसके सूरी आदि भी उपस्थित रहे।
शुभारंभ:
अजमेर के वरुण सागर रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने 12 अक्टूबर को श्री राजस्थान नमकीन एंड स्वीट व होटल श्री राजस्थान इन का शुभारंभ हुआ। अजमेर के मदार गेट स्थित राजस्थान स्वीट एवं नमकीन संस्थान से जुड़े कमल गर्ग ने नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया है। नए संस्थान पर शादी-समारोह के आयोजन भी हो सकते हैं। संस्थान के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829048483 पर कमल गर्ग से ली जा सकती है।
शोभायात्रा :
राष्ट्र सेविका समिति द्वारा विजयादशमी के अवसर पर समिति की स्थापना के 90 वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में 12 अक्टूबर को सायं 4 बजे पंचोली चौराहा रामनगर से एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शोभायात्रा रामनगर के विभिन्न स्थानों से होती हुई वापस पंचोली चौराहे पर ही समाप्त होगी। इस शोभायात्रा में अजमेर के विभिन्न महिला संगठन भाग लेंगी। शोभायात्रा में रानी लक्ष्मीबाई एवं विभिन्न क्रांतिकारी महिलाओं के रूप में नवयुवतियां तलवार, यष्टि के साथ विभिन्न साहसिक प्रदर्शन करेंगी। महानगर कार्यवाहिका पूनम राणा ने बताया कि समिति के स्थापना के 90 वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य पर इस भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
S.P.MITTAL BLOGGER (12-10-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511