भाजपा किसी नेता के कारण नहीं, कार्यकर्ता के बल पर खड़ी है – नरेन्द्र मोदी। अजमेर के भाजपा नेता सबक लें।

#1672
image image
————————————-
18 अगस्त को रक्षा बंधन के पवित्र पर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा के भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा आज भाजपा जिस मजबूत स्थिति में खड़ी है, उसका कारण कोई नेता नहीं, बल्कि कार्यकर्ता हैं। इस सभा में लालकृष्ण अडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। मोदी के इस कथन से अजमेर के अनेक भाजपा नेताओं को सबक लेना चाहिए। अजमेर में कुछ भाजपा नेताओं को यह मुगालता हो गया कि चुनाव में उन्हीं के दम पर भाजपा की जीत होती है। उन्हें ऐसा लगता है कि उनके बिना चुनाव में भाजपा की हार हो जाएगी। इस मुगालते और सत्ता के नशे की वजह से ऐसे नेताओं का घमण्ड सातवें आसमान पर है। ऐसे नेता कार्यकर्ताओं को अपमानित भी कर रहे है। ऐसे नेताओं के प्रति कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इस नाराजगी का पता इससे भी लगता है कि हाल हीं में संपन्न हुए पंचायती राज के तीनों उपचुनावों में भाजपा की बूरी तरह हार हो गई। गंभीर बात तो यह है कि अजमेर के भाजपा नेताओं ने इस हार से भी कोई सबक नहीं सीखा हंै। अब देखना है कि मोदी के दो टूक कथन का भाजपा नेताओं पर कितना असर होता है।
सांसद यादव ने भी की पूजा:
अजमेर से राज्यसभा के सांसद भूपेन्द्र सिंह यादव ने भी भाजपा के नये भवन के शिलान्यास पर हुई पूजा में भाग लिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के यादव भी पूजा में बैठे थे।
(एस.पी. मित्तल) (18-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...