अजमेर के मदार गेट क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाए तो दुकानदारों ने प्रतिष्ठान बंद किए।
अजमेर के मदार गेट क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाए तो दुकानदारों ने प्रतिष्ठान बंद किए। अतिक्रमणों की वजह से बाजारों में पैदल चलना भी मुश्किल।
15 अक्टूबर को अजमेर के व्यस्ततम मदार गेट, कवंडसपुरा आदि बाजारों में ट्रेफिक पुलिस ने अस्थाई अतिक्रमण हटाए। अतिक्रमण हटाने से पहले ट्रेफिक पुलिस की इंस्पेक्टर सुनीता गुर्जर ने वीडियो ग्राफी करवाई। कवंडसपुरा में दुकानों के आगे दस फिट तक अस्थाई अतिक्रमण हो रखा था। पुलिस ने ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने के लिए बड़ी मात्रा में सामान भी जब्त किया है। पुलिस की इस कार्यवाही के विरोध में मदारगेट और कवंडसपुरा के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। नाराज दुकानदारों ने नगर निगम की आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल से मुलाकात की। अयुक्त ने स्पष्ट किया है कि नगर निगम ने अतिक्रमण नहीं हटाए हैं। दुकानदार चाहते थे कि इस मामले में नगर निगम प्रशासन कोई हस्तक्षेप करें, वहीं ट्रेफिक इंस्पेक्टर सुनीता गुर्जर का कहना है कि दुकानों के आगे दस दस फिट के अस्थाई अतिक्रमण से बजारों में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। त्यौंहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों की सुविधा के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे सामान दुकान के अंदर ही रखें ताकि ग्राहक को सुुविधा मिल सके। श्रीमती गुर्जर ने दुकानदारों को यह भी समझाया कि यदि बाजार खुला होगा तो मदार गेट, कवंडसपुरा के बाजारों में भी ग्राहक ज्यादा संख्या में आएंगे। दुकानदार चाहते थे कि एक सीमा तक अतिक्रमण की छूट दी जाए, लेकिन पुलिस ने साफ इंकार कर दिया। यह सही है कि दुकानदारों के अस्थाई अतिक्रमणों से बाजारों में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। यह स्थिति मदार गेट, कवंडसपुरा की ही नहीं बल्कि केसरगंज, नला बाजार, चूडी बाजार आदि की भी है। ट्रेफिक पुलिस को चाहिए कि शहरभर में अभियान चलाकर दुकानदारों के अस्थिाई अतिक्रमणों को सख्ती के साथ हटाया जाए। यातायात सुधारने के लिए ही कोई दो वर्ष पहले भीड़ वाले मदार गेट बाजार में चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। यह रोक आज भी जारी है। लेकिन दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से प्रशासन का यह प्रयोग विफल हो गया। एक ओर चौपहिया वाहनों के प्रवेश रोक लगा दी गई दूसरी ओर अतिक्रमण हो जाने से आम नागरिकों को कोई राहत नहीं मिली। मदार गेट बाजार अजमेर का एक मात्र बाजार है, जहां चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in