संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने सही सवाल उठाया। अब कांग्रेस ही बताए कि बढ़ती आबादी को कैसे खिलाएं?

#1682
image
—————————————-
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 21 अगस्त को कहा कि कौन से कानून में यह लिखा है कि हिन्दू ही कम या दो ही बच्चे पैदा करें। भागवत ने अपने बयान में हिन्दू आबादी की तुलना मुस्लिम आबादी से नहीं की और न ही यह कहा कि जनसंख्या नियंत्रण का कोई नियम मुस्लिम समुदाय पर लागू नहीं होता है, लेकिन इसके बाद भी भागवत के इस बयान को जवाब देना के लिए कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को आगे कर दिया। आजाद ने कहा की यदि हिन्दू जनसंख्या बढ़ाएंगे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह बताए कि बढ़ती आबादी को खिलाएंगे कैसे। यानि आजाद यह तो मानते हैं कि लगातार आबादी बढऩे से देश में खाने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। आजाद ने भागवत के बयान पर जो सवाल नरेन्द्र मोदी से पूछा है, वहीं सवाल आजाद की कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी पूछना चाहिए। सवाल हिन्दू या मुसलमान का नहीं है। लेकिन यदि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कोई नियम बनाए जाते हैं अथवा प्रयास किए जाते हैं तो वे देश के सभी नागरिकों पर लागू होने चाहिए। और इसमें कांग्रेस और गुलाम नबी आजाद जैसे नेताओं को भी सहयोग करना चाहिए। यदि जनसंख्या नियंत्रण पर समान नीति लागू हो तो फिर बढ़ती जनसंख्या पर आजाद को प्रधानमंत्री से सवाल पूछने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
(एस.पी. मित्तल) (22-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...