गांधी परिवार को अब नहीं मिलेगी एसपीजी की सुरक्षा ।
गांधी परिवार को अब नहीं मिलेगी एसपीजी की सुरक्षा ।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ही हकदार होंगे।
8 नवम्बर को केन्द्रीय गृह मंत्रालय की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में राजनेताओं को मिलने वाली सुरक्षा पर मंथन हुआ। जानकार सूत्रों के अनुसार इस बैठक में गांधी परिवार के सदस्यों से एसपीजी की सुरक्षा वापस लेने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। अब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ही एसपीजी की सुविधा उपलब्ध होगी। जानकार सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपीजी का गठन किया गया था। लेकिन बाद में गांधी परिवार के सदस्यों को भी एसपीजी की सुरक्षा की सुविधा दे दी गई। इसी वजह से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, उनके पुत्र राहुल गांधी और पुत्री प्रियंका गांधी को भी एसपीजी की सुविधा मिली हुई है। चूंकि एसपीजी की सुरक्षा के अपने नियम कायदे हैं, इसलिए गांधी परिवार के सदस्य कहीं जाते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री के समकक्ष सुरक्षा की सुविधा मिलती है। यहां तक कि उनसे मुलाकात करने वालोंके लिए सुरक्षा एजेंसियां पास जारी करती है। प्रोग्राम राजनीति से जुड़ा हो या किसी सरकार से सभी स्थानों पर गांधी परिवार के सदस्यों को एसपीजी सुरक्षा मिलती है। लेकिन कई मौकों पर यह देखा गया कि राहुल गांधी एसपीजी की सुरक्षा का उपयोग नहीं करते हैं। खासतौर से विदेश यात्रा के दौरान राहुल गांधी एसपीजी की सुरक्षा का उपयोग नहीं कर रहे हैं। एसपीजी के अधिकारियों को बताए बगैर ही राहुल गांधी विदेश यात्रा कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो 8 नवम्बर को गृहमंत्रालय की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में राहुल गांधी के इस रवैये को लेकर भी विचार विमर्श हुआ। अधिकारियों का मानना रहा कि जब राहुल गांधी एसपीजी की सुरक्षा का उपयोग नहीं कर रहे हैं तब उन्हें ऐसी सुविधा देश में क्यों उपलब्ध करवाई जावे। समीक्षा के बाद ही बैठक में गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा वापस लेने का निर्णय हुआ। सूत्रों के अनुसार अब गांधी परिवार के सदस्यों को सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध होगी। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भी सीआरपीएफ की जेड प्लस की सुरक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in