शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी का मुख्यमंत्री अभी तक भी तय नहीं।

शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी का मुख्यमंत्री अभी तक भी तय नहीं।
राज्यपाल को सौंपे पत्र में कांग्रेस विधायक दल के नेता का नाम भी नहीं। 

=======

25 नवम्बर को शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से राज्यपाल को एक पत्र सौंपा गया है। इस पत्र में दावा किया गया  कि तीनों राजनीतिक दलों के गठबंधन को महाराष्ट्र विधानसभा के 154 विधायकों का समर्थन हासिल हैं, इसलिए गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाए। हालांकि इस पत्र पर अभी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निर्णय लेना है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस पत्र में भी गठबंधन के मुख्यमंत्री के नाम का उल्लेख नहीं है। यानि अभी तक भी यह नहीं पता कि किसके नेतृत्व में शपथ ग्रहण की जाएगी। पिछले कई दिनों से यह कहा जा रहा है कि गठबंधन का नेतृत्व शिवसेना के उद्धव ठाकरे करेंगे। लेकिन 25 नवम्बर को राज्यपाल को सौंपे गए पत्र में उद्धव ठाकरे के नाम का उल्लेख नहीं है, इस बीच 25 नवम्बर को ही शरद पवार ने सूरत के एक समारोह में मीडिया से संवाद करते हुए इस बात को माना कि ढाई ढाई वर्ष के मुख्यमंत्री को लेकर शिवसेना के साथ मतभेद रहे हैं। एनसीपी के कई विधायक चाहते हैं कि ढाई वर्ष शिवसेना और ढाई वर्ष एनसीपी का मुख्यमंत्री रहे। पवार के इस बयान से भी प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री के पद को लेकर अभी भी गठबंधन में सर्वसम्मति नहीं बनपाई है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता का नाम भी नहीं:
25 नवम्बर को राज्यपाल को जो पत्र सौंपा गया है उसमें कांग्रेस विधायक दल के नेता का नाम भी नहीं है। शिवसेना और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की ओर से जहां विधायक दल के नेताओं के हस्ताक्षर हैं, वहीं पत्र में कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ने हस्ताक्षर किए हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में अभी तक भी विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है। इसी प्रकार शरद पवार की एनसीपी में भी नेता चुनने के बजाए एक विधायक को नेता के अधिकार दिए गए हैं। यानि शरद पवार ने भी अभी तक विधायकों का नेता नहीं चुना है।
एस.पी.मित्तल) (25-11-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...