जुए सट्टे का वीडियो न्यूज चैनल पर प्रसारित होने से अजमेर के सटोरियों में खलबली।

जुए सट्टे का वीडियो न्यूज चैनल पर प्रसारित होने से अजमेर के सटोरियों में खलबली।
एसपी ने कहा- सूचना मिलती है तो पकड़ते भी हैं। 

=======
29 नवम्बर को जी मीडिया के राजस्थान न्यूज चैनल पर अजमेर के दरगाह क्षेत्र से जुए सट्टे का एक वीडियो प्रसारित हुआ। इस वीडियो में खुले आम जुआ सट्टा होता दिख रहा है। कोई एक दर्जन लोगों को पुलिस का भी कोई डर नहीं है। यह वीडियो अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह के निकट मधुशाह गली के तीन मंजिला मकान के अंदर का बताया जा रहा है। खेलने वालों के चेहरे भी साफ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के प्रसारण से अजमेर के सटोरियों में खलबली मच गई है क्योंकि यह वीडियो इसी कारोबार से जुड़े किसी व्यक्ति ने बनाया है। मधुशाह गली दरगाह थाने से मात्र 200 मीटर दूर है। अभी यह तो नहीं कहा जा सकता है कि जुए सट्टे का कारोबार संबंधित पुलिस के संरक्षण में हो रहा है, लेकिन इससे पुलिस की लापरवाही तो उजागर होती ही है। इस संबंध में अजमेर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने कहा कि जब कभी सूचना मिलती है तब सटोरियों को पकड़ा भी जाता है। कई बार पुलिस अभियान चलाकर सटोरियों को पकड़ती है। लेकिन कुछ दिनों जेल के बाद वापस आकर ऐसे व्यक्ति इसी कारोबार में लग जाते हैं। चूंकि इस अपराध में अधिक अवधि की सजा का प्रावधान नहीं है, इसलिए गिरफ्तार होने के बाद जल्द रिहाई भी हो जाती है। इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध लोगों को भी जागरुक होना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे अपराधों की जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए। हालांकि पुलिस का खुफिया तंत्र अपने स्तर पर सूचनाएं एकत्रित कर अपराधियों को पकडऩे का काम करता है, लेकिन लोगों का जागरुक होना भी जरूरी है।
एस.पी.मित्तल) (29-11-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Attachments area
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...