तो क्या यूपी के उन्नाव कांड के आरोपियों को गोली से उड़ा दिया जाए?
तो क्या यूपी के उन्नाव कांड के आरोपियों को गोली से उड़ा दिया जाए?
कांग्रेस के नेताओं में हैदराबाद एनकाउंटर को विरोधाभास।
6 दिसम्बर को लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि एक तरफ हैदराबाद में बलात्कारियों को गोली से उड़ाया जा रहा है तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार के आरोपी सरेआम पीडि़त महिला को जला रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि उन्नाव में जो कुछ भी हुआ वह निंदनीय हैं, लेकिन कांग्रेस सांसद चौधरी के बयान के बाद सवाल उठता है कि क्या उन्नाव के आरोपियों को गोली से उड़ा दिया जाए। हैदराबाद पुलिस ने महिला डॉक्टर के रेप मर्डर प्रकरण में भी एनकाउंटर का सहारा लिया है। यानि अपनी कार्यवाही को जायज ठहराने के लिए एनकाउंटर की बात कही गई है। ऐसे में उन्नाव के आरोपियों को गोली भी से जैसे उड़ाया जा सकता है? एक ओर लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी आरोपियों को गोली से उड़ाने की बात करते हैं, तो दूसरी ओर वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने हैदराबाद एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। चिदम्बरम ने कहा कि एनकाउंटर की विस्तृत जांच होनी चाहिए। इस जांच में यह पता लगाया जाए कि जो आरोपी पुलिस रिमांड पर थे, उन्होंने किस प्रकार से पुलिस हिरासत से भागने और फिर मुकाबला करने का प्रयास किया। यानि चिदम्बरम को लगता है कि हैदराबाद एनकाउंटर को सही नहीं ठहराया जा सकता। चौधरी ओर चिदम्बरम के बयानों से प्रतीत होता है कि हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस में विरोधाभास है। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा की सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने एनकाउंटर की खुलेआम निंदा की है। उन्होंने कहा कि हम पुलिस को यह अधिकार नहीं दे सकते कि अपराधियों को इस तरह सजा दे दी जाए। उन्होंने कहा कि भारत एक संवैधानिक देश है और किसी भी अपराधी को सजा संविधान के दायरे में ही दी जा सकती है। यदि पुलिस अपने स्तर पर ही सजा देने का काम करेगी तो फिर न्याय व्यवस्था का क्या होगा। वहीं यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने कहा है कि यूपी पुलिस अब कब हैदराबाद की पुलिस से सीख लेगी। भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने तेलंगाना पुलिस की जय जयकार की है। सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने हैदराबाद पुलिस का शुक्रिया अदा किया है। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जैसी करनी वैसे भरनी। सुप्रसिद्ध फिल्म का अनुप खेर ने भी हैदराबाद पुलिस की कार्यवाही का समर्थन किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हैदराबाद पुलिस के एनकाउंटर के बाद लोगों में खुशी है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in