बुरहानी वानी के पिता से श्रीश्री रविशंकर की मुलाकात पर बबेला क्यों? कफ्र्यू हटने पर कश्मीर घाटी में शांति रही।
#1708
बुरहानी वानी के पिता से श्रीश्री रविशंकर की मुलाकात पर बबेला क्यों?
कफ्र्यू हटने पर कश्मीर घाटी में शांति रही।
—————————————
आध्यत्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर और कश्मीर में एनकाउंटर में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी के बीच हुई मुलाकात को लेकर इन दिनों वबाल मचा हुआ है जो लोग कश्मीर मे शांति बहाली न करने के लिए केन्द्र सरकार और कश्मीर की बीजेपी और पीडीपी की सरकार को दोषी मान रहे है, उन्हे ही श्रीश्री और मुजफ्फर वानी की मुलाकात पर ज्यादा ऐतराज है कहा जा रहा है कि जब वुरहान वानी को आंतकी मानते हुए मार दिया गया तो फिर श्रीश्री उसके पिता से मुलाकात क्यों कर रहे है। श्रीश्री और मुजफ्फर वानी की मुलाकात किस उद्देश्य से हुई यह तो वे ही जाने, लेकिन 29 अगस्त को जब 51 दिनों बाद कश्मीर घाटी से कफ्र्यू हटाया गया तो अधिकांश स्थानों पर शांति रही। लोगों ने सामान्य दिनों की तरह अपना कामकाज किया। आजादी के बाद यह पहला अवसर रहा जब घाटी में लगातार 51 दिनों तक कफ्र्यू लगा रहा। यह कफ्र्यू गत 8 जुलाई से तब लगा था, जब एनकाउंटर में बुरहान वानी मारा गया। यदि घाटी में शांति के लिए मुजफ्फर वानी में श्रीश्री ने बात की हो तो इस पर ऐतराज क्यो? यदि किसी भी रास्ते मे शांति के प्रयास हो रहे हैं तो अच्छी बात है। असल में पाकिस्तान के इशारे पर नाचने वाले कुछ लोग नहीं चाहते कि कश्मीर घाटी में हालात सामान्य हो, इसलिए ऐसे तत्व हालात बिगाडऩे का दोषी ठहराते हैं तो वहीं श्रीश्री और मुजफ्फर वानी की मुलाकात का विरोध भी करते हंै। यदि आने वाले दिनों में घाटी में शांति बनी रहती है तो यह माना जाएगा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने मिलकर जो रणनीति अपनाई वह सफल रही है, कश्मीर में शांति का मतलब है, पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना।
(एस.पी. मित्तल) (28-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger