तो राहुल गांधी के आने से पहले राजस्थान विधानसभा में संशोधित नागरिकता के विरोध में प्रस्ताव पास हो जाएगा।

तो राहुल गांधी के आने से पहले राजस्थान विधानसभा में संशोधित नागरिकता के विरोध में प्रस्ताव पास हो जाएगा।
सीएम गहलोत थूक कर चाटने वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं-सतीश पूनिया। 

===========
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में केन्द्र सरकार की विफलताओं के विरोध में प्रदेश स्तरीय रैली को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के आने से पहले 25 जनवरी को राजस्थान विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रस्ताव स्वीकृत करवा लिया जाएगा। हालांकि विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है, लेकिन सीएए के विरोध में प्रस्ताव पास करवाने के लिए दो दिवसीय विशेष सत्र 24 जनवरी से आहूत किया गया है। 24 जनवरी को प्रथम दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन को 25 जनवरी को प्रात: 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सरकार के पास सीएए के विरोध में प्रस्ताव स्वीकृत करवाने के लिए पर्याप्त संख्या है। 200 में से 106 कांग्रेस के विधायक हैं, जबकि 13 निर्दलीय विधायक भी सरकार को समर्थन दे रहे हैं। सीपीएम के दो, आरएलडी का एक विधायक मिलाकर माना जा रहा है कि सरकार के पास 122 विधायकों का समर्थन है। ऐसे में 25 जनवरी को आसानी से सीएए के विरोध में प्रस्ताव पास हो जाएगा। 28 जनवरी को जब राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे तब इस प्रस्ताव का भी उल्लेख होगा। पंंजाब और केरल के बाद राजस्थान तीसरा कांग्रेस शासित प्रदेश होगा जहां विधानसभा में सीएए के विरोध में प्रस्ताव पास किया जा रहा है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पहले ही सीएए को लागू करने से इंकार कर चुके हैं।
थूक कर चाटने की कहावत चरितार्थ:
सीएए के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव स्वीकृत करवाने के सरकार के प्रयासों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थूक कर चाटने वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। वर्ष 2009 में जब गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था। इस पत्र में पाकिस्तान से आए हिन्दू और सिक्ख शरणार्थियों को नागरिकता देने की मांग की गई थी, लेकिन अब वही अशोक गहलोत नागरिकता का विरोध कर रहे हैं। पूनिया ने आरोप लगाया कि गहलोत सिर्फ राहुल गांधी को खुश करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को विधानसभा में प्रस्ताव रखा जाएगा, तब भाजपा के विधायक पुरजोर विरोध करेंगे।
एस.पी.मित्तल) (24-01-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...