संविधान की किताब में बाबर-औरंगजेब के नहीं, राम-कृष्ण और हनुमान के फोटो हैं।

संविधान की किताब में बाबर-औरंगजेब के नहीं, राम-कृष्ण और हनुमान के फोटो हैं।
देश को मौलाना अब्दुल कलाम, अशफाक उल्लाह, एपीजे अब्दुल कलाम पर गर्व है।
कपिल सिब्बल के द्वारा पीएफआई से पैसे लेने के मामले में कानून अपना काम करेगा। 

============

27 जनवरी को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन्द्रीय कानूनी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून को लेकर जो विरोध हो रहा है उसमें भारतीय संविधान की भावना को भी समझना चाहिए। हमारा संविधान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, बीआर अम्बेडकर आदि ने मिल कर बनाया था। संविधान बनने के बाद पुस्तक में कुछ चित्र भी अंकित करने का निर्णय लिया। तब भारत की संस्कृति को झलकाता अयोध्या में भगवान राम, अर्जुन के साथ कृष्ण, नटराज यहां तक हनुमान जी के चित्र भी अंकित किए। जवाहरलाल नेहरू के हस्ताक्षर वाली संविधान की इस पुस्तक में बाबर, औरंगजेब आदि के फोटो अंकित नहीं किए गए। आज देशवासियों को संविधान की इस भावना को भी समझना चाहिए। देश को मौलाना अब्दुल कालम आजाद, अशफाक उल्लाह खान, एपीजे अब्दुल कलाम जैसे देशभक्त लोगों पर गर्व है। रविशंकार प्रसाद ने कहा कि दिल्ली का शाहीनबाग अब एक विचार बन गया है, जिसे पूरा देश देख रहा है। शाहीन बाग अब भूगोल का टुकड़ा नहीं रहा, लेकिन टुकड़े टुकड़े गैंग की सक्रियता बढ़ गई है। बच्चों को स्कूल और एम्बुलैंस को अस्पताल नहीं जाने दिया जा रहा है। कुछ लोगों ने साइलेंट मेजोरेटी को दबा दिया है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से धर्म के आधार पर प्रताडि़त होकर आए हिन्दू-सिक्ख शरणार्थी वोट बैंक नहीं है। इसलिए कांग्रेस ऐसे शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का विरोध कर रही है। कांग्रेस अच्छी तरह समझ लें कि अब देश का बंटवारा नहीं होने दिया जाएगा। राहुल गांधी हों या कांग्रेस सांसद शशि थरूर। सभी कांग्रेसी पाकिस्तान के प्रेम में डूबे हुए हैं। समझ में नहीं आता कि ऐसे नेता पाकिस्तान की भाषा क्यों बोलते हैं। ऐसे नेताओं को अपने देश से ज्यदा दुश्मन देश से प्रेम है। जहां तक सीएए का सवाल है तो इस कानून से उन हिन्दू, सिक्ख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी जो पाकिस्तान से धर्म के आधार पर प्रताडि़त होकर आए हैं।
कानून अपना काम करेगा:
उत्तर प्रदेश में सक्रिय पापुलर फ्रांट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और इंदिरा जयसिंह द्वारा धनराशि लिए जाने के सवाल पर केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कानून अपना काम करेगा। वे जांच एजेंसियों की जांच पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। मालूम हो कि 27 जनवरी को ही जांच एजेंसियों ने माना है कि पीएफआई के बैंक खाते से 77 लाख रुपए कपिल सिब्बल और चार लाख रुपए इंदिरा जयसिंह को मिले हैं। इसी प्रकार एनआईए की चार्जशीट में ङ्क्षहसा के आरोपी अब्दुल सईद को भी तीन लाख रुपए की राशि मिली है। एजेंंसियों ने माना कि हाल ही में तीन दिनों में 120 करोड़ रुपए की राशि पीएफआई के खातों में जमा हुई है। यूपी खास कर लखनऊ हिंसा में पीएफआई के कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगे हैं और अब यूपी सरकार पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही कर रही है।
(एस.पी.मित्तल) (27-01-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...