अजमेर के ऊंटड़ा में होगा 23 फरवरी को 66 जोड़ों का निकाह।
सरकारी मदद के साथ-साथ प्रत्येक जोड़ों को 45 हजार रुपए का घरेलू सामान भी मिलेगा।
मुस्लिम समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भी।
===========
अजमेर के निकटवर्ती ऊंटड़ा गांव में इदारा-ए-दावतुल हक संस्था की ओर से 23 फरवरी को प्रात: 8 बजे सालाना इज्लास और 66 जोड़ों के निकाह का समारोह रखा गया है। संस्था के प्रमुख मौलाना मोहम्मद अय्यूब कासमी ने बताया कि प्रति वर्ष ऐसा समारोह आयोजित किया जाता है। समारोह में इदारा के आलिम, हाफिज व कारी के साथ-साथ 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले मुस्लिम विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा। इस बार समारोह में मुस्लिम समुदाय के 66 जोड़ों का निकाह भी होगा। सामूहिक विवाह समारोह में शादी करने वाले जोड़ों को सरकार अपने स्तर पर 15 हजार, 55 हजार तथा 60 हजार रुपए की राशि देती है। 23 फरवरी के समारोह में निकाह वाले जोड़ों को यह राशि तो मिलेगी ही साथ ही संस्था की ओर से करीब 45 हजार रुपए का घरेलू सामान भी दिया जाएगा। जिसमें मंगल सूत्र से लेकर पलंग आदि का सभी जरूरी सामान है। किसी भी जोड़े से निकाह के नाम पर कोई राशि नहीं ली गई। उल्टे निकाह करने वाले जोड़ों के रिश्तेदारों एवं परिचितों को दोपहर का भोजन भी संस्था की ओर से करवाया जाएगा। इस मौके पर महाराष्ट्र अक्लकुबा के जामिया इशाअतुल उलूम के दस्ता-ए-हदीस अब्दुल रहीम ठलाई, जयपुर के उस्ताद मरकज फैजुत्तबलीग के महफूज नासीर, फारुख मदनी, अंजुमन सैय्यद जादगान के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह, पोखरण के मौलाना कारीअमीन, फलौदी के मुफ्ती हबीबुल्ला, जयपुर की जामा मजस्दि के इमाम मुफ्ती अमजद आदि उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9950578600 पर मौलाना अयूब कासमी से ली जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (19-02-2020)
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)