अयोध्या में उद्धव ठाकरे ने रामजी का आशीर्वाद लिया और मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की राशि दी।

अयोध्या में उद्धव ठाकरे ने रामजी का आशीर्वाद लिया और मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की राशि दी।
मैं भाजपा से अलग हुआ हूं हिन्दुत्व से नहीं। रामजी के आशीर्वाद से ही महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना हंू। 

===========
7 मार्च को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और मंदिर निर्माण के लिए अपने निजी ट्रस्ट से एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की। महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के सहयोग से शिवसेना की सरकार चलाने वाले मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि वे भाजपा से अलग हुए हैं, हिन्दुत्व से नहीं। हिन्दुत्व की विचारधारा पर वे आज भी कायम है और अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण में पूरा सहयोग करेंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि पूर्व में उनके पिता बाला साहब ठाकरे ने भी महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में शिलाएं अयोध्या भेजी है। मेरे पिता भी चाहते थे कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने। मैं मंदिर निर्माण में पूरा सहयोग करुंगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से आग्रह कि किया अयोध्या में भूमि उपलब्ध करवाई जाए ताकि वे महाराष्ट्र भवन का निर्माण कर सके। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में तीन बार अयोध्या आ चुके हैं। पिछले बार रामजी का आशीर्वाद लेने के बाद ही वे महाराष्ट्र के मुख्मयंत्री बने उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे। मैं बार बार अयोध्या आना चाहंूगा।
(एस.पी.मित्तल) (07-03-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...