अजमेर में जनता कफ्र्यू पूरी तरह सफल।
अजमेर में जनता कफ्र्यू पूरी तरह सफल।
23 से 31 मार्च तक रहेगा लॉकडाउन।
लॉक डाउन पर प्रशासन की रहेगी सख्त नजर।
आदेश का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्यवाही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को जो जनता कफ्र्यू का आव्हान किया था वह अजमेर में पूरी तरह सफल रहा है। लोग स्वैच्छा से ही अपने घरों से बाहर नहीं निकले। गली मोहल्लों से लेकर प्रमुख मदार गेट बाजार तक सूने पड़े रहे। लोगों ने दिनभर अपने घरों में ही समय बिताया। जनता कफ्र्यू किसी सरकारी कफ्र्यू से भी ज्यादा प्रभावी था। जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जिले में किसी भी स्थान से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने संतोष जताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लोगों ने स्वेच्छा से कफ्र्यू लगाया है। हालांकि मेडिकल स्टोर खुले थे, लेकिन मेडिकल स्टोर पर भी ग्राहक नहीं थे। पेट्रोल पंप से लेकर शराब की दुकानें तक बंद रहीं।
उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही होगी:
23 से 31 मार्च तक राज्य सरकार द्वारा घोषित प्रदेशव्यापी लॉक डाउन के संबंध में कलेक्टर शर्मा ने बताया कि यह जनहित में निर्णय लिया गया है। सरकार के इस आदेश का सभी को पालन करना है। यदि सरकारी आदेश का कोई उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने उम्मीद जताई है कि लोगों ने जिस प्रकार 22 मार्च को जनता कफ्र्यू को सफल बनाया है उसी प्रकार 31 मार्च तक लॉक डाउन को भी सफल बनाएंगे। कलेक्टर ने लॉक डाउन में लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी। हालांकि सरकार के आदेश के मुताबिक किराना, डेयरी, फल सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन प्रशासन ने लोगों से आवश्यकता होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है। सरकारी आदेश के मुताबिक बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। सरकार ने फिलहाल पेट्रोल पम्पों को भी बंद के दायरे में रखा है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम से कवर बीपीएल, स्टेट बीपीएल के पात्र परिवारों को 2 माह तक पांच किलो अनाज प्रति व्यक्ति नि:शुल्क दिया जाएगा। इसी प्रकार दिहाड़ी मजदूर, स्ट्रीट बेंडर्स एवं कच्ची बस्तियों में रहने वाले जरुरतमंद परिवारों को एक अप्रैल से खाद्य सामग्री के पैकेटस जिला प्रशासन नि:शुल्क उपलब्ध करवाएगा। वहीं सरकार ने फैक्ट्री मालिकों एवं बड़े दुकानदारों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों को लॉक डाउन की अवधि का पूरा वेतन दें।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in