एडीए अध्यक्ष हेड़ा भी कूद पड़े बैनर वार में। स्मार्ट सिटी की घोषणा का श्रेय लेने की होड़।
#1776
======================
केन्द्र सरकार द्वारा अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा के बाद भाजपा के नेताओं में जो बैनर वार शुरू हुई, उसमें अब अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा भी कूद पड़े हैं। असल में हेड़ा को इस वार में मजबूरी में कूदना पड़ा है। गत एक सप्ताह से चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर जो बैनर लगाए जा रहे थे, उसमें अधिकांश बैनरों में हेड़ा का नाम और फोटा नहीं था, जबकि शहर को स्मार्ट बनाने में नगर निगम की तरह एडीए की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण होगी। चार दीवारी से बाहर जो शहर बसा है, उसमें एडीए की आवासीय कॉलोनियां ही है। यानि शहर को एडीए ने विस्तार दिया है। अब जब श्रेय लेने की होड़ मची है तो फिर हेड़ा कैसे पीछे रह सकते हैं। पिछले दिनों शहर के प्रमुख स्थानों पर एडीए ने जो इलेक्ट्रॉनिक एलईडी बोर्ड लगावाए, उन सभी पर 25 सितम्बर से स्मार्ट सिटी की घोषणा की जानकारी प्रदर्शित की जा रही है। हेड़ा ने भी अपने इन बोर्डों पर स्वयं की ओर से भी शहरवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। हेड़ा के बोर्ड पर न तो राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल व निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत का फोटो है और न ही अजमेर के भाजपा के किसी पदाधिकारी का। देखा जाए तो हेड़ा ने उन बड़े नेताओं से बदला लिया है, जिन्होंने अपने बैनरों में हेड़ा का फोटो नहीं लगाया। खास बात यह है कि हेड़ा जब तक चाहेंगे, तब तक एलईडी बोर्डों पर स्मार्ट सिटी की जानकारी दी जाती रहेगी, क्योंकि ऐसे बोर्डों पर मालिकाना हक एडीए का है। जबकि अन्य नेताओं ने जो बैनर लगाए वे अस्थाई हैं। ऐसे बैनर हवा से भी फट अथवा उखड़ जाते हैं।
(एस.पी. मित्तल) (25-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog