दीपावली पर चीनी लाइटें और पटाखों का बहिष्कार देशभक्ति दिखानी होगी। ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रोका, आतंकी की मदद की।
#1806
=======================
जो चीन भारतीय बाजार में अपना माल बेचकर मालामाल हो रहा है, उसी चीन ने भारत पर दबाव बनाने और पाकिस्तान की मदद करने के लिए हमारी ब्रह्मपुत्र नदी का पानी आने से रोक दिया है। इतना ही नहीं अपने वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए मसूद अजहर जैसे आतंकी को यूएनओ से आतंकी होने से भी रोक दिया है। यानि जो चीन पूरी तरह हमारे देश के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है, उस चीन का माल भारत में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। यह माना कि भारतीय उत्पाद के मुकाबले चीन का माल बहुत सस्ता है। लेकिन कोई भी काम देशभक्ति से बड़ा नहीं हो सकता है। ज्यादा नहीं तो कम से कम दीपावली के मौके पर चीनी लाईटें और पटाखों का तो बहिष्कार कर ही सकते हंै। यदि हम दीपावली पर चीनी लाइटें और पटाखों की खरीद नहीं करेंगे तो कोई नुकसान होने वाला नहीं है, लेकिन चीन को इस बात का आभास हो जाएगा कि भारत में भी देशभक्ति है। सब जानते हैं कि चीन में लोकतंत्र नहीं है और तानाशाही के सख्त कानूनों पर अमल होता है, लेकिन चीन की सबसे बड़ी सफलता नागरिकों की देशभक्ति है। सवाल उठता है कि जब तानाशाही में भी चीन के नागरिक देशभक्ति दिखा सकते हैं तो हम लोकतंत्र में देशभक्ति क्यों नहीं दिया सकते ? जो चीन हजारी नदियों को सूखा कर रहा है और पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों की मदद कर रहा है? उसी चीन का माल खरीद कर हम दुनिया के सामने क्या संदेश देना चाहते हैं? यह माना कि चीन की हिमाकत का जवाब सरकार अपने तरीके से देगी लेकिन एक देशभक्त नागरिक होने के नाते हमारी भी जिम्मेदारी बनती है।
इसलिए है आतंकियों का मददगार
असल में पाकिस्तान में बैठे भारत विरोधी आतंकियों की मदद चीन अपने स्वार्थ की वजह से करता है। चीन में भी ऐसे कई प्रान्त हैं, जहां मुसलमानों की आबादी ज्यादा है, लेकिन इन मुसलमानों को चीन के तानाशाही ने कोई अधिकार नहीं दे रखे हैं। यहां तक कि मस्जिदों में नमाज पर भी रोक लगा दी जाती हैं। जब कोई विरोध करता है तो सरेआम गोली से उड़ा दिया जाता है। चीन अपने यहां विरोध होने ही नहीं देता। पाकिस्तान में बैठे हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकी चीन में कोई गतिविधि न करें, इसलिए चीन की सरकार उनकी मदद करती है। यानि चीन आतंकियों को भारत में ही केन्द्रित करना चाहता है। चीन की इस स्वार्थपूर्ण नीति को भारत के हर नागरिक को समझना चाहिए।
(एस.पी. मित्तल) (2-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog