अजमेर के भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और अनिता भदेल द्वारा स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांटों के चबूतरों के शिलान्यास समारोह में राजनीति भी देखने को मिली। एक करोड़ की लागत वाले दोनों प्लांटों से 25 जून से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
जनप्रतिनिधि कोई काम करें और राजनीति न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। 29 मई को अजमेर शहर के दोनों भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और श्रीमती अनिता भदेल द्वारा विधायक कोष से स्वीकृत ऑक्सीजन जनरेशन प्लांटों का शिलान्यास हुआ। देवनानी ने अपने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पंचशील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा भदेल ने अपने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चन्दबरदाई नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों परिसरों में भूमि पूजन का कार्यक्रम किया। दोनों ही स्थानों पर मेडिलाइव कंपनी द्वारा प्लांट सप्लाई किए जाने हैं,इसलिए कंपनी के अधिकारियों ने प्रातः 9 बजे भदेल और 11 बजे देवनानी के क्षेत्रों में समारोह संपन्न करवाया। हालांकि कंपनी रेडीमेड प्लांट लाएगी, लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने दोनों स्वास्थ्य केन्द्रों पर 29 मई को चबूतरा (प्लांट को स्थापित करने का स्थान) निर्माण का काम शुरू किया। कंपनी के अधिकारियों का कहना है दोनों ही स्थानों पर 21 जून को प्लांट आ जाएंगे और 25 जून से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। दोनों प्लांटों से प्रतिदिन 35-35 सिलेंडरों में ऑक्सीजन भरी जा सकेगी। दोनों विधायकों ने प्लांटों के लिए 55-55 लाख रुपए तब स्वीकृति किए थे, जब अजमेर में भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई थी। कोरोना काल में ऑक्सीजन के अभाव में अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे थे। हालांकि अब कोरोना का संक्रमण कम हो गया है, और ऑक्सीजन भी अस्पतालों में मांग से ज्यादा उपलब्ध है। लेकिन भविष्य की आवश्यकता हो देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। दोनों ही विधायकों ने अपने अपने कोष से 55-55 लाख रुपए की राशि इन प्लांटों के लिए स्वीकृत की है। 29 मई को विधायक देवनानी के समारोह में जहां मेयर बृजलता हाड़ा, डिप्टी मेयर नीरज जैन, शहर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा, मीडिया प्रभारी अनिश मोयल और उत्तर क्षेत्र के अनेक भाजपा पार्षद व पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं भदेल के शिलान्यास समारोह में भाजपा आदर्श मंडल के अध्यक्ष अरुण शर्मा, पार्षद देवेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह जादौन के साथ साथ कई पार्षद भी उपस्थित रहे। लेकिन भदेल के समारोह में मेयर और पार्टी अध्यक्ष की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। दोनों प्लांटों पर करीब एक करोड़ 10 लाख रुपए की राशि खर्च होगी, लेकिन दोनों ही समारोह में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग का कोई बड़ा अधिकारी उपस्थित नहीं रहा। हालांकि दोनों प्लांटों का लगना विकास से जुड़ा हुआ काम है,लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के नेता भी नजर नहीं आए। प्लांटों की राशि भाजपा के विधायकों ने विधायक कोष से दी है। S.P.MITTAL BLOGGER (29-05-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9602016852To Contact- 9829071511