तो क्या अखिलेश यादव पिता के कुनबे से बगावत कर सकते हैं? क्या होगी चुनाव में अखिलेश की भूमिका?
#1854
==========================
यूपी के सीएम अखिलेश यादव क्या अपने पिता के कुनबे से बगावत करेंगे? यह सवाल इसलिए उठा है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में जमकर घमासान हो रहा है। असल में यह घमासान पार्टी में नहीं बल्कि मुलायम सिंह यादव के कुनबे में हो रहा है। कुनबे की दुर्गति इससे ज्यादा और क्या हो सकती है कि पिता और पुत्र एक मंच पर नहीं आ पा रहे हैं। मुलायम सिंह और उनके भाई शिवपाल यादव ने जो चक्रव्यूह खड़ा किया है, उसमें अखिलेश यादव अकेले रह गए है। साढ़े चार वर्ष पहले भले ही धृतराष्ट्र की भूमिका निभाते हुए मुलायम ने अपने बेटे अखिलेश को सीएम बनवा दिया हो, लेकिन आज अखिलेश को यह लगता है कि पिता के कुनबे में ऐसे लोग हैं जो उनकी सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं। अखिलेश नहीं चाहते कि उनकी छवि भी मुलायम और शिवपाल जैसी हो जाए। अखिलेश स्वयं को मिस्टर क्लीन के रूप में देखना चाहते हैं। पिछले दिनों यूपी सरकार के विज्ञापनों में भी अखिलेश ने स्वयं की छवि को निखारने का ही काम किया है। अखिलेश को यह लगता है कि उनकी सरकार ने जो काम किए हैं, उससे दोबारा से सरकार बन सकती है, लेकिन अखिलेश के सामने सपा के उम्मीदवारों की घोषणा बड़ी चुनौती है। मुलायम सिंह ने अपने छोटे भाई शिवपाल को सपा का अध्यक्ष बनवाकर उम्मीदवारों की घोषणा का अधिकार अखिलेश से छीन लिया है। सब जानते हैं कि अखिलेश और शिवपाल के बीच शिष्टाचार वाला संवाद भी नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि शिवपाल के उम्मीदवारों को जिताने में अखिलेश कोई भूमिका निभाएंगे? यदि अखिलेश की सिफारिश से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई तो फिर अखिलेश चुनाव प्रचार क्यों करेंगे? मुलायम के कुनबे में जो हालात उत्पन्न हुए हैं उसमें ताकतवर मंत्री आजम खान की भूमिका खुलकर सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि पिता-पुत्र को आमने-सामने करने में आजम खान की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। असल में मुलायम ने जब से अमरसिंह को गले लगाया है, तब से ही आजम खान बेहद खफा हंै। आजम खान मुलायम सिंह से सीधे तौर पर लड़ाई नहीं लड़ सकते इसलिए उन्होंने अखिलेश को अपने ही पिता के सामने खड़ा कर दिया है। राजनीति में कुछ भी संभव है। आजम खान ने शतरंज की जो बिसात तैयार की है, उसमें अखिलेश यादव अपने पिता के कुनबे से बगावत भी कर सकते हैं।
(एस.पी. मित्तल) (16-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog