शराब के मुद्दे पर अजयमेरु प्रेस क्लब से सीख ले सकता है जयपुर का पिंक सिटी प्रेस क्लब। प्रेस क्लब में बार चलने का मुद्दा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उठाया। सीएम गहलोत की उपस्थिति क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा की बड़ी उपलब्धि।
3 जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित मीट द प्रेस कार्यक्रम में भाग लिया। कोई एक घंटे के संबोधन के बाद सीएम ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। गहलोत ने माना कि वे दस वर्ष बाद पिंकसिटी प्रेस क्लब में आए। गहलोत ने कहा कि पूर्व में ऐसा माहौल नहीं था कि मैं प्रेस क्लब में आ सकंू। जिस सटायर अंदाज में सीएम ने प्रेस क्लब की खींचतान की बात कही, उसमें तीन 3 जनवरी को सीएम की उपस्थिति में प्रेस क्लब के मौजूदा अध्यक्ष मुकेश मीणा की बड़ी उपलब्धि है। राजधानी जयपुर में पत्रकारों के बीच जो खींचतान है उसकी वजह से कोई भी राजनेता प्रेस क्लब में आने से कतराता है। प्रेस क्लब में भास्कर और पत्रिका जैसे बड़े अखबारों की भूमिका नहीं होती है, इसलिए भी प्रेस क्लब का शासन प्रशासन पर प्रभाव नहीं होता। लेकिन पिंकसिटी प्रेस क्लब के मौजूदा अध्यक्ष मुकेश मीणा ने सभी नए पुराने पत्रकारों को एकजुट करने का प्रयास किया और सफलतापूर्वक सीएम अशोक गहलोत का मीट द प्रेस कार्यक्रम करवा लिया। इसके लिए मोबाइल नंबर 9887390199 पर मुकेश मीणा को शाबाशी दी जा सकती है। मीणा की पहल पर प्रदेशभर के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं का समाधान भी हो सकता है। सीएम गहलोत ने कहा भी कि प्रेस क्लब की ओर से जो भी सुझाव प्राप्त होंगे उन पर अमल किया जाएगा।
अजयमेरु प्रेस क्लब से सीख:
राजस्थान में जयपुर के बाद अजमेर एकमात्र शहर होगा, जहां सरकारी भूमि और संसाधनों से लैस प्रेस क्लब का अपना भवन है। अजमेर के वैशाली नगर में नगर निगम की भूमि पर अजयमेरु प्रेस क्लब का तीन मंजिला भवन बना हुआ है। तीन जनवरी को जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में सीएम गहलोत ने क्लब में चलने वाली बार (शराब की दुकान) का मुद्दा उठाया। सीएम कहना तो बहुत कुछ चाहते थे, लेकिन इतना ही कहा कि शराब पीने से लीवर खराब हो जाता है। जिससे मृत्यु तक हो जाती है। सीएम के कथन से प्रतीत हो रहा था कि वे सरस्वती के मंदिर माने जाने वाले प्रेस क्लब परिसर में शराब की दुकान के पक्ष में नहीं है। प्रेस क्लब परिसर में बार न हो, इस मामले में अजमेर स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब की स्थापना और फिर क्लब को सक्रिय बनाए रखने में दैनिक भास्कर के अजमेर संस्करण के संपादक डॉ. रमेश अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मौजूदा समय में भी डॉ. अग्रवाल ही प्रेस क्लब के अध्यक्ष हैं। डॉ. अग्रवाल के दखल की वजह से ही प्रेस क्लब में न तो शराब की दुकान खुली और न ही क्लब परिसर में किसी सदस्य को शराब पीने की छूट है। यानी अजयमेरु प्रेस क्लब का शराब से कोई सरोकार नहीं है। प्रेस क्लब में वो पत्रकार नहीं आते, जिन्हें शराब पीने की लत है। ऐसा नहीं कि अजयमेरु प्रेस क्लब सक्रिय नहीं है। प्रेस क्लब में आए दिन सांस्कृतिक, साहित्यिक, खेलकूद पत्रकार प्रशिक्षण आदि के कार्यक्रम होते रहते हैं। यानी शराब की दुकान के बिना भी अजयमेरु प्रेस क्लब सक्रिय है। यदि पिंकसिटी प्रेस क्लब में भी शराब की दुकान को हटा दिया जाए तो यह प्रेस क्लब सरस्वती का मंदिर बन कर गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावनाओं पर खरा उतर सकता है। पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा को अपने पदाधिकारियों के साथ एक बार अजमेर आकर अजयमेरु प्रेस क्लब का जायजा लेना चाहिए।
S.P.MITTAL BLOGGER (04-01-2022)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511