फस्र्ट स्टेप स्कूल के बच्चों ने ली भगवान राम के संस्कारों की सीख। बहुत स्मार्ट हैं आज के बच्चे।
#1869
=======================
21 अक्टूबर को मुझे समाज सेवी सोमरत्न आर्य और वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र याज्ञिक के साथ अजमेर के माकड़वाली क्षेत्र के जी ब्लॉक में संचालित फस्र्ट स्टेप स्कूल में दीपावली उत्सव में भाग लेने का अवसर मिला। इस स्कूल में चार वर्ष तक की उम्र के ही बच्चे पढ़ते हैं। शहर में इस स्कूल की ख्याति इसलिए है कि यहां स्मार्ट बनने के बाद बच्चों का एडमिशन मयूर, सेंट एंसलम, सोफिया, कॉन्वेंट, एमपीएस, स्टीवंज, ऑल सेंटस जैसी प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडिया स्कूलों में हो जाता है। स्वाभाविक है कि इस स्कूल के बच्चे स्मार्ट भी होंगे।
21 अक्टूबर को दीपावली उत्सव में बच्चों ने राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान,वशिष्ठ, गणेश, लक्ष्मी आदि की वेशभूषा पहनी और रामायण से जुड़े कठिन सवालो ंका जवाब भी दिया। बच्चों को इस तरह तैयार करने में स्कूल की शिक्षिकाओं और अभिभावकों को कड़ी मशक्त करनी पड़ी। अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब चार वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों भारतीय संस्कृति के अनुरूप तैयार हुए होंगे तो स्कूल का माहौल कैसा होगा। छोटे छोटे बच्चों ने सवालों के जवाब जब फटाक से अंग्रेजी में दिए तो साफ पता चला कि आज के बच्चे वाकई स्मार्ट है। स्कूल के संस्थापक एम.पी.मित्तल ने बताया कि हम आज के दौर के अनुरूप बच्चों को अंग्रेजी तो सिखाने है, लेकिन भारतीय संस्कृति के अनुरूप संस्कार भी डालते हैं। यही वजह है कि सभी पर्वों को स्कूल में मनाया जाता है। स्कूल के प्राचार्य राजेश मित्तल ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में समाज सेवी हनुमान दयाल बंसल, जय किशन राघानी ने निर्णायक की भूमिका निभाई, जबकि स्कूल की शिक्षिका सिम्पल पाटनी, अमृता, सुरभि वर्मा, हर्षिता मेहरा, स्वाति शर्मा, अर्चना आदि ने सफल बनाने में सहयोग दिया। अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजय रहे बच्चों को पारितोषिक भी दिए।
(एस.पी. मित्तल) (21-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog