20 गांवों पर मात्र एक बैंक। डाकघर में नहीं आए नोट। कैसे करें नोटबंदी से मुकाबला। मुस्लिम महिला सरपंच कम्मो बानो ने लगाई पीएम मोदी से गुहार। =======================

#1972
img_6621
अजमेर जिले की श्रीनगर पंचायत समिति की बबाईचा, अरड़का, नरवर, भडसिया, कालेड़ा, पिंगलोद आदि ऐसी ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें सब कुल मिलाकर मात्र एक बैंक है। यह बैंक यूको बैंक की शाखा है। कोई बीस गांव की एक लाख ग्रामीण जनता इस बैंक पर निर्भर है। क्षेत्र के ग्रामीण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा से खुश तो हैं, लेकिन एक मात्र बैंक होने से अब यह नोटबंदी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। इस बैंक में कोई 18 हजार खातेदार हैं। नोट बदलवाने के लिए भी हजारों लोग रोजाना लाइन में लगते हैं, लेकिन मुश्किल से 100-150 लोगों को ही दिन भर में राहत मिल पाती है। बबाईचा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती कम्मो बानो ने अब सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई है। कम्मो बानो ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि क्षेत्र में जो डाकघर है, उनमें नए नोट भिजवाएं। सरपंच ने इस बात पर अफसोस जताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों में न तो नए नोट आए हैं और न ही नोट बदलवाने की कोई सुविधा दी जा रही है। शहरों के डाकघरों में तो नोट बदलवाने की सुविधा है, लेकिन उनके ग्रामीण क्षेत्र के डाकघर बंद से पड़े हैं। कम्मो बानो ने प्रधानमंत्री को बताया है कि मात्र एक बैंक होने से 20 गांव के हालात बिगड़ रहे हैं। इस बैंक में भी सब कुछ मिलाकर 5 कर्मचारी कार्यरत हंै। कर्मचारियों का व्यवहार भी ग्रामीणों के प्रति संतोषजनक नहीं है। बैंक का एकमात्र एटीएम भी 9 नवंबर से बंद पड़ा है।
(एस.पी.मित्तल) (17-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
=============================================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...