हाईकोर्ट और हरियाणा सरकार की मेहरबानी से राम रहीम 9वीं बार जेल से बाहर आया। सवाल, ऐसी मेहरबानी जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू पर क्यों नहीं होती? 15 वर्ष से एक बार भी पैरोल नहीं मिली है ।
13 अगस्त को सुबह 6 बजे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को हरियाणा की रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर निकाल दिया गया। 20 वर्ष की सजा काट रहे राम रहीम को पिछले छह वर्षों से 9वीं बार पैरोल मिली है। इस बार राम रहीम 21 दिनों तक बागपत के बरवाला वाले आश्रम में रहेंगे। ताजा पैरोल के लिए राम रहीम ने हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर कोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्णय लेने के लिए कहा। कोर्ट के निर्देश मिलने के बाद हरियाणा सरकार ने जेल नियमों के मुताबिक राम रहीम 21 दिनों तक बागपत के बरवाला वाले आश्रम में रहेंगे। ताजा पैरोल के लिए राम रहीम ने हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर कोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्णय लेने के लिए कहा। कोर्ट के निर्देश मिलने के बाद हरियाणा सरकार ने जेल नियमों के मुताबिक राम रहीम को 21 दिन की पैरोल पर छोड़ दिया। सवाल उठता है कि कोर्ट और सरकार की जो महेरबानी राम रहीम पर है, वैसी मेहरबानी जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू पर क्यों नहीं होती? जो आरोप राम रहीम पर है वही आरोप आसाराम बापू पर भी है। राम रहीम को तो 6 वर्ष में नौंवी बार जेल से पैरोल पर रिहा कर दिया गया, लेकिन आसाराम बापू पिछले 15 वर्ष में एक बार भी पैरोल नहीं मिला है। ऐसा नहीं कि पैरोल के लिए आसाराम ने अदालत से गुहार न लगाई हो। जिला न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में बापू ने पैरोल की मांग की, लेकिन हर बाद अदालतों ने बापू के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया। यहां तक कि अहमदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति बापू को नहीं दी जा रही है। राम रहीम की पैरोल देने के मामले में हाईकोर्ट हरियाणा सरकार को निर्णय लेने के लिए कह देता है, लेकिन आसाराम बापू के प्रार्थना पत्र को अदालत ही खारिज कर देती है। ऐसे में राजस्थान सरकार के पास बापू का पैरोल वाला आवेदन आता ही नहीं है। जानकार सूत्रों के अनुसार आसाराम बापू अब राम रहीम के उन वकीलों से संपर्क कर रहे है जो हरियाणा हाईकोर्ट में पैरवी करते है और फिर सरकार राम रहीम को पैरोल पर छोड़ देती है। आसाराम बापू के अनुयायी भी मानते हैं कि भारत में एक संविधान और कानून होने के बाद भी बापू के साथ अन्याय हो रहा है।
S.P.MITTAL BLOGGER (13-08-2024)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511