बैरवा डिप्टी सीएम बने रहेंगे। फिलहाल राजस्थान की राजनीति में कोई बदलाव नहीं।
3 अक्टूबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात को प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकार सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में प्रदेश में होने वाले विधानसभा के 7 उपचुनावों के साथ साथ डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा और कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सीएम ने अपनी ओर से प्रदेश में राजनीतिक हालात सामान्य होना बताया। इस मुलाकात के बाद ही संकेत मिले हैं कि डॉ. बैरवा डिप्टी सीएम के पद पर बने रहेंगे। फिलहाल प्रदेश की राजनीति में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि सोशल मीडिया पर डॉ. बैरवा को लेकर अनेक चर्चाएं हो रही है। ऐसी चर्चा बैरवा के पुत्र की मौज मस्ती वाली खबर तक ही सीमित नहीं है। बल्कि डॉ. बैरवा के क्रियाकलापों से भी जुड़ी है। सोशल मीडिया की खबरों की आग में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने घी डालने का काम किया है। श्रीनेत ने राजस्थान होटल और रसिया के चार शब्दों का इस्तेमाल किया है। जानकार सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया में डॉ. बैरवा को लेकर जो खबरें प्रसारित हो रही है, उन सबकी जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को है। भले ही इन खबरों में कोई सच्चाई न हो, लेकिन इससे भाजपा की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। 3 अक्टूबर को उदयपुर में मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ् मंच पर बैरवा की उपस्थिति से जाहिर है कि अभी भी भाजपा हाईकमान का भरोसा बैरवा पर बना हुआ है। चूंकि प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में मुख्यमंत्री शर्मा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है, इसलिए सीएम शर्मा भी उपचुनाव से पहले कोई बदलाव नहीं चाहते है। सूत्रों की मानें तो 3 अक्टूबर की मुलाकात में सीएम शर्मा ने डॉ. बैरवा का बचाव ही किया है। शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को भरोसा दिलाया कि वे हालातों को नियंत्रित कर लेंगे। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर भी अभी कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। भले ही मीणा रोजाना अपने इस्तीफे को स्वीकार करने की बात कहे, लेकिन मीणा और सीएम शर्मा के बीच सौहार्द संवाद बना हुआ है।
S.P.MITTAL BLOGGER (04-10-2024)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511