पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा और यूक्रेन पर दो टूक। यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल होने की जरुरत नहीं। गाजा पर अमेरिका का कब्जा रहेगा।
वर्ष 2024 में जिन दो मुद्दों को लेकर दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध की आशंका हुई, उन दोनों मुद्दों पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो टूक बात कही है। भारत के लिए यह महत्वपूर्ण है कि ट्रंप की दो टूक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका में पहुंचने से पहले सामने आई है। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 13 फरवरी को ट्रंप से मुलाकात करेंगे, लेकिन इसे पहले ही ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि यूक्रेन को यूरोपीय संघ (नाटो) में शामिल होने की जरुरत नहीं है। इसके साथ ही ट्रंप ने कोई डेढ़ घंटे तक फोन पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की। इससे पहले ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बात की। मालूम हो कि रूस ने यूक्रेन पर हमला इसलिए किया कि यूक्रेन यूरोपीय संघ में शामिल हुआ था। यूक्रेन ने अब तक जो लड़ाई लड़ी उसके पीछे अमेरिका की सैन्य ताकत ही था, लेकिन अब जब ट्रंप ने यूक्रेन के नाटो में शामिल होने को खारिज कर दिया, तब उम्मीद की जानी चाहिए कि रूस यूक्रेन युद्ध भी समाप्त हो जाएगा। यूक्रेन अकेले दम पर रूस से मुकाबला नहीं कर सकता है। यूक्रेन के नाटो में शामिल होने को खारिज करने के पीछे ट्रंप की कूटनीति भी है। ट्रंप को पता है कि आर्थिक मुद्दों पर रूस का झुकाव चीन की ओर है और ट्रंप चीन को अमेरिका का दुश्मन नंबर वन मानते हैं। यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका अब रूस के साथ खड़ा है। ऐसे में आर्थिक मुद्दों पर अब रूस का झुकाव अमेरिका के प्रति हो सकता है। ट्रंप ने यूक्रेन पर ही अपनी स्पष्टता नहीं दिखाई, बल्कि इजरायल और मुस्लिम कट्टरपंथियों के बीच चल रहे संघर्ष में भी दो टूक बात कही है। जिस गाजा को कट्टरपंथी संगठन हमास ने अपने अधिकार में लेकर इजरायल पर हमला किया। उस गाजा पट्टी पर अब ट्रंप ने अमेरिका का हक जता दिया है। इजरायल की भी मांग है कि गाजा पट्टी पर फिर से हमास जैसे संगठन का कब्जा न हो। ट्रंप ने कह दिया है कि गाजा को पर्यटन स्थल बनाकर विकसित किया जाएगा और यह काम अमेरिका खुद करेगा। ट्रंप के इस फैसले से इजरायल बेहद खुश है। कहा जा सकता है कि ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने के मात्र बीस दिनों में दुनिया के दो बड़े मुद्दों को समाप्त कर दिया है। स्वाभाविक है कि जब ट्रंप की मुलाकात भारत के प्रधानमंत्री मोदी से होगी, तब इन दोनों मुद्दों पर भी चर्चा होगी। विश्वव्यापी इन दिनों मुद्दों का असर भारत में भी पड़ रहा था।
S.P.MITTAL BLOGGER (13-02-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511