11500वां ब्लॉग। पाठकों का स्नेह बना रहे।

जब ईश्वर की कृपा होती है तो सनातन संस्कृति के संयोग भी मिल जाते हैं। आज जब मैं 11500वां ब्लॉग पाठकों के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं, तब सनातन धर्म के प्रतीक भगवान राम का जन्मोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है। हर सनातनी के घर में पूजा अर्चना हो रही है। भगवान राम को मर्यादा पुरुष कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने जीवनकाल में कभी भी मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया। रावण जैसे दुश्मन को समझाने के बहुत प्रयास किए, लेकिन अंत में रावण का वध करना ही पड़ा। अब जब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जन्म स्थान पर ही रामलला विराजमान हो गए तो सनातनियों की खुशी सातवें आसमान पर है। मेरे लिए भी यह खुशी की बात है कि मैं 11500वां ब्लॉग पाठकों के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हंू। इसे भगवान राम की कृपा ही कहा जाएगा कि देश भर में ब्लॉग को पढ़ा जा रहा है। कोई तीन हजार वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ब्लॉग को प्रेषित किया जाता है। लेकिन जब कोई ब्लॉग वायरल होता है तो पाठकों की संख्या करोड़ों तक पहुंच जाती है। सोशल मीडिया के अन्य प्लेट फार्मों के माध्यम से भी ब्लॉग पाठकों तक पहुंचते हैं। मुझे इस बात का संतोष है कि जो ब्लॉग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लिखे जाते हैं, उनकी चर्चा देशभर में होती है। करंट विषयों पर लिखे गए ब्लॉग का उपयोग देश के अनेक दैनिक समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल में होता है। जो लोक ब्लॉग के साथ मेरानाम लगाते हैं उनका हृदय से आभार, लेकिन जो लोग मेरा नाम हटाकर ब्लॉग की सामग्री को अपने अखबार और पोर्टल पर उपयोग करते है, उनका हाथ जोड़कर अभिनंदन। 11500वां ब्लॉग को लिखने के साथ ही मैं फर्स्ट इंडिया मीडिया समूह के मैनेजिंग एडिटर और सीईओ पूर्व आईएएस पवन अरोड़ा का भी आभारी हंू। गत 29 मार्च को अजमेर के होटल मेरवाड़ा स्टेट में इस मीडिया समूह की ओर से अजयमेरु सम्मान समारोह रखा गया। इस समारोह में मुझे भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। समूह के मैनेजिंग एडिटर अरोड़ा ने तो मेरे ब्लॉगों की चर्चा की ही, साथ ही राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, डॉ. विकास चौधरी, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी आदि ने भी कहा कि वे मेरे ब्लॉगों के नियमित पाठक हैं। मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया गया सम्मान ही है। सभी ने मेरे ब्लॉगों की उच्च स्तरीय भाषा की प्रशंसा की। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हंू कि पाठकों का स्नेह मेरे प्रति बना रहे। 

S.P.MITTAL BLOGGER (06-04-2025)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...