अजमेर की पत्रकारिता के स्तंभ रहे महावीर सिंह चौहान का निधन। श्री हनुमान वंदना का पांचवां संस्करण जारी। अजमेर के पार्षद शेखावत ने भी जेडी वेंस का संबोधन सुना।

अजमेर की पत्रकारिता के स्तंभ रहे महावीर सिंह चौहान का 22 अप्रैल को निधन हो गया और 23 अप्रैल को पुष्कर रोड स्थित शमशान स्थल पर अंतिम संस्कार कर दिया। 75 वर्षीय चौहान अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। चौहान के बड़े पुत्र मनीष सिंह चौहान दैनिक भास्कर के अजमेर संस्करण में सिटी रिपोर्टर के तौर पर काम कर रहे है। चौहान ने पत्रकारिता तब शुरू की जब अखबार के समाचारों की कंपोजिंग हाथ से होती थी। यानी रांगा धातु से बने अक्षरों को एक एक कर जमाया जाता था। उस समय महावीर सिंह चौहान दैनिक नवज्योति अखबार में काम करते थे। एक समय ऐसा भी आया, जब फिल्म जगत की खबरों से नवज्योति को जबदरस्त लोकप्रियता मिली। चूंकि चौहान के संबंध फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों से थे, इसलिए फिल्मी खबरें नवज्योति में प्रकाशित हुई। फिल्मों की समीक्षा करने में भी चौहान को महारत हासिल थी। दैनिक पत्रों का काम छोड़ने के चौहान ने मोगरा नाम से एक साप्ताहिक अखबार भी निकाला। हालांकि जीवन के अंतिम दिनों में वे अस्वस्थ रहे, लेकिन उनकी सक्रियता बनी रही। उन्हें फोटोग्राफी का भी बेहद शोक रहा। स्वर्गीय चौहान के निधन पर मोबाइल नंबर 9460090344 पर उनके पुत्र मनीष चौहान को अपनी संवेदनाएं बताई जा सकती है।  

हनुमान वंदना:
सेवानिवृत्त आरएएस रामसुख गुर्जर द्वारा तैयार श्री हनुमान वंदना का पांचवां संस्करण जारी हो गया है। गुर्जर ने बताया कि तुलसी पीठाधीश्वर जगत गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने हनुमान चालीसा के कई शब्दों को शुद्ध किया है। ऐसे शुद्ध शब्दों से ही हनुमान चालीसा को तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पांचवें संस्करण में हनुमान जी से जुड़ी सभी आरतियां, हनुमान चालीसा और पूजा विधि विधान की विस्तृत जानकारी दी गई है। गुर्जर का अनुभव है कि श्री हनुमान चालीसा का प्रतिदिन 11 बार श्रद्धा के साथ स्मरण करने से मनोकामना पूर्ण होती है। हनुमान चालीसा एक सिद्ध महामंत्र है। श्री हनुमान वंदना का वितरण निशुल्क रूप से किया जाता है। इस बार हनुमान वंदना को पॉकेट बुक के रूप में प्रकाशित किया गया है। इसे जेब में रखा जा सकता है। हनुमान वंदना प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 9414364751 पर रामसुख गुर्जर से संवाद किया जा सकता है। 

संबोधन सुना:
अजमेर नगर निगम के पार्षद देवेंद्र सिंह शेखावत ने 22 अप्रैल को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित भारत अमेरिका ट्रेड संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने संबोधित किया। जेडी वेंस के विचारों के बारे में जानकारी मोबाइल नंबर 9749922222 पर पार्षद शेखावत से ली जा सकती है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (23-04-2025)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...