सरस्वती की कृपा से ही कविताएं व साहित्य का सृजन संभव। विख्यात कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच की उपस्थिति में कविता के भाव सृजन पुस्तक का विमोचन। कवयित्री मधु खंडेलवाल ने कविता के भाव कविता से जाने।

3 अक्टूबर को अजमेर के पंचशील स्थित होटल ब्रेविया में कवयित्री कविता जोशी की पुस्तक कविता के भाव सृजन का विमोचन हुआ। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर सुविख्यात कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव बसंत सोलंकी, आकाशवाणी जयपुर के उद्घोषक गोपाल लखन और संपादक ब्लॉगर एसपी मित्तल उपस्थित रहे। विमोचन समारोह में कवि दाधीच ने कहा कि लेखन का कार्य सरस्वती की कृपा से ही संभव है। आज में भी सरस्वती की कृपा से ही कविताएं लिखकर मंचों पर सुना रहा हंू। कविता जोशी ने जो कविताएं लिखी है वे भी सरस्वती की कृपा से ही है। उन्होंने कहा कि साहित्य लेखन का कार्य आसान नहीं है। हालांकि अब महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं है, लेकिन फिर भी जो महिलाएं लेखन का कार्य कर रही है उन्हें समाज में सम्मान मिलना ही चाहिए। इस अवसर पर अजमेर लेखक मंच की प्रमुख और सुप्रसिद्ध कवयित्री मधु खंडेलवाल ने पुस्तक की लेखिका कविता जोशी से कुछ सवाल भी किए। कविता जोशी का कहना रहा कि कविताएं लिखने का शौक स्कूल कॉलेज के समय से ही था। अपनी डायरियों में उन्होंने आसपास के जीवन को लेकर कतिवाएं लिखी है। इस बार उनके पति चंद्र प्रकाश जोशी (राजस्थान पत्रिका के अजमेर संस्करण के संपाकद) की प्रेरणा और सहयोग से पुस्तक तैयार की है। इस पुस्तक में उन्होंने अपने भावों का सृजन किया है।  पुस्तक के बारे में आकाशवाणी के उद्घोषक गोपाल लखन ने कहा कि यह पुस्तक सरल शब्दों में है, इसलिए कविता के शब्दों के भाव आसानी से समझे जा सकते हैं। साहित्य अकादमी के सचिव बसंत सोलंकी का कहना रहा कि साहित्य अकादमी युवा कवियों को प्रोत्साहित करती रहती है। इसलिए कविता के भावसृजन के प्रकाश में भी आर्थिक सहयोग किया गया है। पुस्तक का प्रकाशन जयपुर स्थित मानसरोवर विस्तार के बोधि प्रकाशन द्वारा किया गया है। 199 रुपए की कीमत वाली इस पुस्तक को मोबाइल नंबर 9660520078 व 9829018087 पर फोन कर मंगाया जा सकता है। पुस्तक की लेखक कविता जोशी मौजूदा समय में अजमेर के मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग संस्थान में पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। पुस्तक के लेखन के लिए मोबाइल नंबर 9460041244 पर कविता जोशी को बधाई दी जा सकती है। होटल ब्रेविया में आयोजित विमोचन समारोह के अंत में सीपी जोशी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। समारोह में जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक भानु प्रताप गुर्जर, अजमेर दाधीच समिति के अध्यक्ष घनश्याम दाधीच, समाजसेवी अशोक पंसारी, साहित्यकार उमेश चौरसिया, राजस्थान पत्रिका के जोनल हैड बजरंग सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे। 

S.P.MITTAL BLOGGER (04-10-2025)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...