तो मालदार हो जाएंगे जनधन खाते वाले। पर नरेन्द्र मोदी को जल्द कोई निर्णय करना पड़ेगा।
#2026
=====================
3 दिसम्बर को यूपी के मुरादाबाद में भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद जिन गरीबों के जनधन खाते में 2-3 लाख रुपए जमा हुए हैं, उन्हें अब यह राशि नहीं निकालनी चाहिए। मुझे पता है कि गरीबों के बैंक खातों में बेइमानों और भ्रष्टाचारियों ने यह राशि जमा करवाई है ताकि अपने कालेधन को सफेद कर सके। मैं ऐसा रास्ता निकाल रहा हंू, जिसमें गरीबों के खाते में जमा राशि उन्हीं की हो जाए और जमा करवाने वाले बेईमान लोग जेल चले जाएं।
यदि नरेन्द्र मोदी ऐसा करते हैं तो जनधन खाते वाले गरीब लोग घर बैठे मालदार हो जाएंगे, लेकिन मोदी को जल्द ही कोई निर्णय करना पड़ेगा, क्योंकि बेईमान लोग तो पहले ही दिमाग लगा चुके हैं। मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि कोई भी गरीब व्यक्ति अपने जनधन खाते में बेईमानों का पैसा जमा नहीं करवाए। लेकिन इसके बाद भी बेईमान लोग जनधन खातों में दो-तीन लाख रुपए जमा करवाने में सफल हो गए। ऐसे में बेईमान लोग गरीबों से जल्द से जल्द पैसा वापस निकलवाने की फिराक में हैं। इसके लिए बेईमानों ने गरीबों को 20-30 हजार रुपए देने का लालच भी दे रखा है। अब यदि मोदी पूरे दो-तीन लाख रुपए ही जनधन वालों को दिलवा रहे हैं तो इसकी घोषणा जल्द से जल्द करनी पड़ेगी।
(एस.पी.मित्तल) (03-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)