सीएम वसुंधरा राजे के काफिले को भी पीछे छोड़ा शत्रुघ्न गौतम ने। जयपुर से केकड़ी तक के बीच जाम के हालात।

img_6975 img_6976 img_6977 img_6978#2053
सीएम वसुंधरा राजे के काफिले को भी पीछे छोड़ा शत्रुघ्न गौतम ने।
जयपुर से केकड़ी तक के बीच जाम के हालात।
======================
आमतौर पर यह माना जाता है कि राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे का काफिला जब सड़क मार्ग से गुजरता है तो उनके साथ पचासों वाहन होते हैं। किसी भी मुख्यमंत्री के मुकाबले राजे के काफिले को शानौ-शौकत वाला माना जाता है। लेकिन 14 दिसम्बर को अजमेर जिले के केकड़ी क्षेत्र के भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सीएम राजे के काफिले को भी पीछे छोड़ दिया। 11 दिसम्बर को संसदीय सचिव बनने के बाद 14 दिसम्बर को जब शत्रुघ्न गौतम जयपुर से रवाना होकर अपने निर्वाचन क्षेत्र केकड़ी पहुंचे तो मार्ग में जगह-जगह जाम के हालात रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गौतम के काफिले में 100 से भी ज्यादा वाहन शामिल थे। इन वाहनों में बड़ी संख्या में उनके समर्थक सवार थे। काफिला जब टोंक जिले के मालपुरा में पहुंचा तो पूरा मालपुरा स्वागत करने के लिए उमड़ पड़ा। जगह-जगह स्वागत होने की वजह से ही गौतम देर शाम ही केकड़ी क्षेत्र में पहुंच पाए। केकड़ी में तो देर रात तक गौतम का स्वागत होता रहा। यह तो अच्छा हुआ कि सीएम राजे ने संसदीय सचिव बना कर गौतम को राज्यमंत्री की सुविधाएं दी है। यदि गौतम को मंत्री बना दिया जाता तो न जाने उनके समर्थक क्या करते? इसमें कोई दो राय नहीं कि गौतम की मालपुरा और केकड़ी में जबरदस्त पकड़ है। गत विधानसभा का चुनाव गौतम ने मालपुरा से निकल कर केकड़ी से लड़ा और कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार रघु शर्मा को हरा दिया। केकड़ी में जबरदस्त विकास करवाने वाले रघु शर्मा को आज तक भी हार का कारण समझ में नहीं आया है। माना जा रहा है कि आगामी चुनाव में भी गौतम और रघु के बीच ही भिडं़त होगी। इसे भी एक संयोग ही कहा जाएगा कि गत चुनाव के समय मुख्य सचेतक होने के नाते रघु राज्यमंत्री की सुविधा ले रहे थे और आगामी चुनाव के समय गौतम मंत्री की सुविधा से लैस होंगे। गौतम के संसदीय सचिव बनने से केकड़ी में हर्ष का माहौल है।
एस.पी.मित्तल) (14-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...