अब भी जमीन पर क्यों दण्डवत होना पड़ रहा है विद्यार्थी परिषद के छात्रों को। आखिर कहां गए सत्ता की मलाई खाने वाले भाजपा नेता?
#2054
========================
अजमेर में चल रहे सरकारी लॉ कालेज की मान्यता को लेकर 14 दिसंबर को विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने सड़क पर दण्डवत होकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने यह दिखाने का प्रयास किया कि वे जमीन पर लेटने को भी तैयार हंै। सवाल उठता है कि विद्यार्थी परिषद के छात्रों को जिला प्रशासन के सामने ऐसी लाचारी प्रकट करने की क्या आवश्यकता है? सब जानते हैं कि विद्यार्थी परिषद भाजपा का अग्रिम संगठन है। विद्यार्थी परिषद से निकलकर ही छात्र भाजपा के नेता बनते हैं। विद्यार्थी परिषद से निकले अजमेर के भाजपा नेता इस समय सरकार में सत्ता में मलाई खा रहे हैं। अजमेर जिले में ही कम से कम 10 भाजपा नेता मंत्री की सुविधाएं ले रहे हंै। अजमेर के राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के नेता रहे भूपेन्द्र सिंह यादव तो इस समय राज्यसभा के सांसद के साथ-साथ भाजपा के ताकतवर राष्ट्रीय महासचिव हंै। विद्यार्थी परिषद के छात्रों को कलेक्ट्रेट के बाहर दण्डवत होने के बजाए, उन भाजपा नेताओं की कॉलर पकडऩी चाहिए जो सत्ता की मलाई खा रहे हैं। यदि अपनी ही सरकार में विद्यार्थी परिषद के छात्रों को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने दण्डवत होना पड़े तो भाजपा नेताओं को भी थोड़ी शर्म आनी चाहिए। यदि अजमेर के लॉ कॉलेज मेें भाजपा की सरकार सुविधाएं उपलब्ध करवा दें तो फिर बीसीआई भी स्थाई मान्यता प्रदान कर देगी। यह सही है कि मान्यता नहीं मिलने से कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है।
एस.पी.मित्तल) (14-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)