कोटा के कोचिंग सेंटर बने मौत के सेंटर। एलन के एक और छात्र ने खुदकुशी की। सरकार क्यों नहीं करती कार्यवाही?

#2101
img_7132 img_7133 img_7134 img_7131
=====================
31 दिसम्बर को राजस्थान के कोटा शहर के एलन कोचिंग सेंटर के एक और छात्र ने खुदकुशी कर ली। मृतक छात्र नितिन बिहार का रहने वाला है। एलन ही ऐसा सेंटर नहीं है जिसमें पढऩे वाले छात्र खुदकुशी कर रहे हो। कोटा में जितने भी प्रसिद्ध बंसल, राव आईआईटी, विक्रांत एकेडमी, जेईई एडवांस आदि कोचिंग सेंटर हैं वे सभी मौत के सेंटर बने हुए हैं। अभिभावकों में यह भ्रम हो गया है कि जो बच्चे कोटा के कोचिंग सेंटरों में पढ़ेंगे, वे ही डॉक्टर, इंजीनियर आदि की परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। सब जानते हैं कि कोटा के इन कोचिंग सेंटरों में विद्यार्थियों पर इतना दबाव डाला जाता है कि वे इंटरनल टेस्ट में अपेक्षा के अनुरूप अंक नहीं ला पाते। ऐसे बच्चों को लगता है कि वे एन्ट्रेस टेस्ट में फेल हो जाएंगे। जबकि उनके माता-पिता ने बेहद कष्ट उठाकर कोटा पढऩे के लिए भेजा है। इस तनाव की वजह से ही बच्चे खुदकुशी कर लेते हैं। सरकार को चाहिए की कोटा के नामी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। इन सेंटरों के मालिकों यह अधिकार नहीं की वे बच्चों को इतने दबाव और तनाव में पढ़ाएं। सरकार को यह अच्छी तरह पता है कि इन सेंटरों में इंजीनियरिंग और पीएमटी आदि के एन्टे्रस टेस्ट की सिर्फ कोचिंग दी जाती है। सरकार को यह भी पता है कि बच्चे 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही कोटा में इन मौत के सेंटरों में आ जाते हैं। कोचिंग सेंटरों के मालिक अपने तरीके से इंजीनियरिंग, पीएमटी आदि के एन्ट्रेस टेस्ट की तो तैयारी करवाते ही हैं साथ ही विद्यार्थी को 11वीं अथवा 12वीं की वार्षिक परीक्षा की भी तैयारी करनी होती है। इन सेंटरों के मालिकों के संबंध में उन प्राइवेट स्कूलों के मालिकों से भी होते हैं जो अपने यहां विद्यार्थियों की फर्जी उपस्थिति दर्ज करते हैं। यानि ऐसे स्कूल संचालक बच्चों को बिना पढ़ाए ही मोटी फीस वसूलते हैं। सरकार इन सब सच्चाईयों से अवगत है, लेकिन फिर भी कोटा के कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती। इसका मुख्य कारण यही है कि ऐसे कोचिंग सेंटर सरकार में बैठे लोगों के संरक्षण के कारण ही चल रहे हैं। कई सेंटरों में तो नेताओं और अफसरों की साझेदारी है। इन कोंचिंग सेंटरों से इतना माल कमाया कि अब इनके मालिक अपने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं।

(एस.पी.मित्तल) (31-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...