पंजाब में 11 और यूपी में 20 जनवरी से नामांकन। आखिर कहां हैं राहुल गांधी?

#2110
img_7159
=======================
4 जनवरी को चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के अनुसार गोवा और पंजाब में 11 जनवरी और यूपी में 20 जनवरी से नामांकन शुरू हो जाएगा। यही वजह रही कि घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता टीवी चैनलों पर आ गए। लेकिन चैनलों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी कहीं भी नजर नहीं आए। हालांकि कांग्रेस की ओर से तीसरे और चौथे नंबर के नेताओं ने चैनलों पर कमान संभाल रखी थी, लेकिन सब लोग राहुल गांधी की प्रतिक्रिया के उत्सुक थे। अब जब नामांकन में मात्र 10 दिन रह गए हैं, तब राहुल गांधी की विदेश यात्रा सब को अखर रही है। हालांकि कांग्रेस की ओर से यह नहीं बताया गया कि राहुल गांधी कहां पर है, लेकिन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राहुल गांधी नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए यूरोप के किसी देश में हैं। राहुल गांधी नववर्ष का जश्न कैसे मनाएं, यह उनका व्यक्तिगत मामला है। लेकिन राहुल गांधी एक जनप्रतिनिधि भी हैं, इसलिए उनकी देश और समाज के प्रति भी जवाबदेही है। वैसे भी नेताओं का जीवन सार्वजनिक ही माना जाता है। 5 राज्यों के चुनाव कांग्रेस के लिए भी राजनीतिक दृष्टि से महत्व रखते हैं। सब जानते हैं कि कांग्रेस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं। ऐसे में यदि इन दिनों राहुल गांधी देश में रहकर राजनीतिक हालातों से मुकाबला करते तो कांग्रेस के लिए ज्यादा अच्छा रहता। जब चुनाव की घोषणा हो रही हो और किसी दल का शीर्ष नेता जश्न मनाने विदेश चला जाए तब ऐसे दल के कार्यकर्ताओं की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। गोवा और पंजाब में तो मात्र 10 दिन बाद और यूपी में मात्र 15 दिन बाद नामांकन शुरू हो जाएगा। यूपी में तो अभी अखिलेश यादव और कांग्रेस के बीच गढबंधन की बात चल रही है। राहुल गांधी भले ही विदेश में जश्न मनाएं, लेकिन एबीपी न्यूज चैनल ने यूपी चुनाव का जो ताजा सर्वें जारी किया है, उससे कांग्रेस को अधिकतम 25 सीटें दर्शाई गई हंै। यूपी में सबसे बड़े दल के रूप में भाजपा को 168, अखिलेश यादव को 92 और बीएसपी को 93 सीटें दी है।
(एस.पी.मित्तल) (04-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...